बस्तर

कचरा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
06-Dec-2021 4:51 PM
कचरा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 दिसंबर।
नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से नुक्कड़ मुक्त शहर बनाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। दलपत सागर वार्ड के पार्षद नरसिंग राव रचनात्मक एवं तकनीकी का उपयोग करते हुए जन सहयोग से सार्वजनिक नुक्कड़ों के इर्दगिर्द सीसीटीवी कैमरा लगवाई जा रही है।

सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंकने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वालों को दें।  वार्ड के लगभग नब्बे प्रतिशत लोग ऐसा कर भी रहे हैं किन्तु लगभग दस प्रतिशत लोग ऐसे भी है जो स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों में विध्न डालते हुए रात के अंधेरे में और जब कोई देखता है उस समय सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंक देते हैं जिसकी वजह से सभी को अनावश्यक परेशानिया होती हैं, जिससे बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ता है, जिससे निजात पाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं।

नुक्कड़ स्थल की साफ सफाई कर रंगोली से सजाई जा रही हैं, इसके बाद भी जो व्यक्ति कचरा डालते पाया जाता है। नगर निगम द्वारा उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर दलपत सागर वार्ड पार्षद नरसिंग राव, स्वच्छता एंम्बेस्डर अमर उमर वैश्य, स्वच्छ वार्ड अभियान के सदस्य सचिन उपाध्यक्ष, सेनेटरी इंस्पेक्टर हेमंत श्रीवास, वार्ड प्रभारी सचिन आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news