दुर्ग

ड्राइंग स्पर्धा में 200 से अधिक बच्चों ने दिखाए हुनर
06-Dec-2021 4:54 PM
ड्राइंग स्पर्धा में 200 से अधिक बच्चों ने दिखाए हुनर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 दिसंबर।
नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर निगम एवं जिला सहायक कल्याण मित्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ड्राइंग प्रतियोगिता राजेन्द्र पार्क में आयोजित किया गया।

स्पर्धा में बच्चों ने स्वच्छता,पर्यावण और कोरोना से जुड़े खूबसूरत पेंटिंग बनाकर सबका दिल जीत लिया। बच्चों के चित्रकला के हुनर को देख आयोजक भी दंग रह गए। प्रतियोगिता में कुल 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम निगम कार्यालय द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा।

7 से 9 वर्ष के बच्चों को मेरा प्रिय खिलौना अथवा मेरा कमरा व मेरा बगीचा विषय पर पेटिंग बनाने को दी गई। दूसरा ग्रुप (9 से 11 वर्ष) के बच्चों का रहा, जिसमें स्वच्छता, पर्यावरण और कोरोना का विषय रहा। स्पर्धा में 11 से 14 वर्ष के बच्चे भी शामिल रहे। निगम एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,जावेद अली, राज सोनी, महेश तिवारी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। विद्यार्थी पंकज साहू ने ड्राइंग बनाकर संदेश दिया स्वच्छ दुर्ग सुंदर दुर्ग पर पेंटिंग बनाया है, लोग अपने शहर और घरों को साफ सुथरा रखें जिससे हमारा शहर साफ और सुंदर होगा, इससे हम स्वस्थ्य अच्छा एवं बीमारियां दूर होगी।

थरामक साहू पर्यावरण का पेंटिंग कर संदेश दिया कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, जिससे हम सबको हानि होती है। प्राची सोनी ने पेंटिग बनाकर संदेश दिया कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, मास्क अवश्य लगाया, कोरोना अभी गया नहीं है, आप दूसरा को भी सुरक्षित रखे। इस मौके पर उद्यान प्रभारी अनिल सिंह, पीआईयू शेखर वर्मा, राहुल, विकास यादव आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news