बस्तर

शहर की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण में ऑटो चालकों की भूमिका पर चर्चा, सम्मान
06-Dec-2021 4:59 PM
शहर की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण में ऑटो चालकों की भूमिका पर चर्चा, सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 दिसम्बर।
शहर की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में ऑटो चालकों के योगदान पर आयोजित कार्यक्रम में  26 ऑटो चालकों एवं बच्चों को उप महानिरीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया।

उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत लगातार पुलिस और आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर जगदलपुर शहर में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मिशन सिक्योर सिटी नामक अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा लालबाग जगदलपुर स्थित शौर्य भवन में जिलें के ऑटो संचालकों एवं उनके परिवारजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मीणा के द्वारा स्वयं आटो संचालकों के मध्य बैठकर शहर की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में ऑटो चालकों की भूमिका एवं शहर में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु ऑटो चालकों से सुझाव भी लिये गये। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों कि जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सम्पर्क करने की अपील किया गया है।

कार्यक्रम में आटो चालको के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे आटो चालक जिनके द्वारा जनहित में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किया गया है या जिनके बच्चों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है उन ऑटो चालको एवं उनके बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मीणा के द्वारा सम्मानित किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा, यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं ऑटो चालक एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news