महासमुन्द

दूसरे डोज का वैक्सीनेशनल 100 फीसदी पूरा करने वाला बसना दूसरा ब्लॉक
06-Dec-2021 5:11 PM
 दूसरे डोज का वैक्सीनेशनल 100 फीसदी पूरा करने वाला बसना दूसरा ब्लॉक

महासमुंद, 6 दिसंबर। जिले में बसना ब्लॉक दूसरे डोज का वैक्सीनेशनल 100 फीसदी पूरा करने वाला दूसरा ब्लॉक बन गया है। रविवार को यहां लक्ष्य के अनुरूप सभी लोगों का टीकाकरण पूरा हो गया। इसके पहले सरायपाली ब्लॉक पहले और दूसरे डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा करने वाला पहला ब्लॉक घोषित किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 20 हजार 391 पात्र हितग्राहियों को कोविड.19 का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य था। इनमें 953 हेल्थ वर्कर, 491 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 44 आयु वर्ग के 60010 पात्र हितग्राही, 45 वर्ष से 59 आयु वर्ग के 35578 पात्र लोगों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 23619 पात्र हितग्राहियों के द्वितीय डोज का शत.प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार आने वाले कुछ ही दिनों में बागबाहरा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के द्वितीय डोज का शत.प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा। कलेक्टर डोमन सिंह ने बसना विकासखण्ड में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का दूसरे चरण के टीकाकरण में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित वहां के सभी नागरिकों सहित सभी को बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news