कोण्डागांव

प्रमुख सचिव ने शिल्पनगरी, उड़ान आजीविका केंद्र का किया निरीक्षण
06-Dec-2021 5:37 PM
प्रमुख सचिव ने शिल्पनगरी, उड़ान आजीविका केंद्र का किया निरीक्षण

कोण्डागांव, 6 दिसबर। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने शिल्पनगरी एवं उड़ान आजीविका केन्द्र का अवलोकन किया। जहां प्रमुख सचिव द्वारा शिल्पनगरी पहुंच शिल्पकारों के लिए एक नया मंच देते हुए शिल्प कृतियों के लिए शिल्पनगरी में बनाए गए एम्पोरियम की सराहना की। इसके अतिरिक्त विगत दिनों शिल्पनगरी में आयोजित कोण्डानार हस्तशिल्प महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए इस हेतु प्रशासन को ऐसे ही आयोजन समय-समय पर आयोजित करने हेतु निर्देश दिए।

इसके पश्चात् प्रमुख सचिव द्वारा उड़ान आजीविका केन्द्र ने यहां के उत्पादों में रूचि दिखाते हुए बताया कि पूर्व में अपने कोण्डागांव प्रवास के दौरान उन्होंने आजीविका केन्द्र से उत्पादित नारियल तेल एवं कुकीज का प्रयोग किया था। जिसके बाद इसकी गुणवत्ता से प्रभावित होकर परिजनों के माध्यम से पुन: कोण्डानार ब्रांड के अंतर्गत उड़ान समूह द्वारा बने उत्पादों की गुणवत्ता उत्कृष्ट होने से पुन: मांग की गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने केन्द्र में सरकारी फैक्ट्री हेतु बन रहे अधोसंरचनात्मक कार्यों का भी अवलोकन किया, साथ ही आजीविक केन्द्र के उत्पादों के विपणन और मार्केटिंग हेतु सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news