जान्जगीर-चाम्पा

मंडी खेल मैदान से बेजा कब्जा को हटाने जनप्रतिनिधियों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
06-Dec-2021 5:56 PM
मंडी खेल मैदान से बेजा कब्जा को हटाने जनप्रतिनिधियों ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 6 दिसंबर। 
नगर पंचायत के अध्यक्ष, एल्डरमेन रफीक कुरैशी, सभी पार्षदों और नगर विकास समिति के लोगों ने अधिवक्ता हरप्रसाद भोई के साथ बेजा कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

मंडी ग्राउंड में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर के कुछ युवाओं जो मंडी ग्राउंड में प्रतियोगी परीक्षाओं के भर्ती,पुलिस आर्मी,रेलवे आदि के लिए फिजिकल तैयारी करते है उन युवाओं को मंडी ग्राउंड में कब्जा करने के वजह से अपनी प्रेक्टिस करने में अड़चनें आ रही थी। वे युवा इसकी शिकायत को लेकर आगे आये और बलौदा तहसील आफिस में शीघ्र कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक वर्ष पूर्व आवेदन दिए थे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एक बार फिर से नगर के लोगों ने खेल मैदान में किए जा रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक साथ बेजा कब्जा मुक्त करने के लिए तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिसमें ललिता पाटले, नगरपंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजा कश्यप, एल्डरमेन रफीक कुरैशी, पार्षद गण संजय देवांगन, गोवेर्धन कुर्रे, रामचरण रात्रे लरिया, नरेंद्र मित्तल, रामप्रकाश सोनी, सोनू गौटिया, रामु प्रजापति, केशव पाटले संतोष जायसवाल सहित नगर विकास समिति के लोग उपस्थित रहे।

बलौदा के तहसीलदार किशन मिश्रा ने कहा कि नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मौका जांच कर विधिवत बेजा कब्जा प्रतिवेदन के लिए बोला गया है। प्रतिवेदन पश्चात एक दो रोज में कार्यवाही जरूर करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news