सरगुजा

धर्मांतरित लोगों का आरक्षण समाप्त करने अंबिकापुर में होगा विशाल कार्यक्रम-गणेश राम
06-Dec-2021 7:41 PM
धर्मांतरित लोगों का आरक्षण समाप्त करने अंबिकापुर में होगा विशाल कार्यक्रम-गणेश राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,6 दिसंबर।
शौर्य दिवस पर 6 दिसंबर को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन जनजाति सुरक्षा मंच सरगुजा के बैनर तले कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनजाति समाज के नेता गणेश राम भगत उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा किया।

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कहा कि धर्मांतरण एक राष्ट्रव्यापी समस्या है, जिससे अन्य समाज के लोग हिन्दू समाज की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। अगर धर्मांतरण को समय रहते रोका नहीं गया तो जनजाति समाज के लोग अपनी मूल संस्कृति को भूला कर पश्चिमी संस्कृति का अनुशरण करने लगेंगे, जिससे देश वापस गुलामी की ओर अग्रसर हो जाएगा। श्री भगत ने कहा कि धर्मान्तरित जनजाति समाज के लोगों का आरक्षण समाप्त करने हेतु आने वाले जनवरी में 51 हज़ार जनजाति समाज के लोग अम्बिकापुर में विशाल कार्यक्रम करेंगे, जिसकी आवाज़ दिल्ली तक जाएगी।

श्री भगत ने प्रशासन पर कड़े सवाल उठाते कहा कि कैसे 15-20 लाख का निर्माण शासकीय भूमि पर होता है और प्रशासन को खबर तक नहीं रहती, जबकि सरगुजा क्षेत्र 5वीं अनुसूची के दायरे में आता है। अगर पंचायत अनुमति नहीं देती तो ऐसे अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त कर देना चाहिए।

पूर्व सांसद कमलभान सिंह द्वारा युवा वर्ग से अपील की गई कि धर्म समाज की रक्षा हेतु आगे आएं। अगर धर्मान्तरण करने वाले बाज नहीं आते तो निवेदन, आवेदन के बाद दनादन की प्रक्रिया पर भी विचार करने से हिन्दू युवाओं को परहेज नहीं करना है।

सम्मेलन में विनोद हर्ष, अशोक अग्रवाल, बिहारीलाल तिर्की ने भी अपने-अपने विचार साझा किए और अंचल के जनजाति समाज के लोगों से अनुरोध किया कि बहकावे में आकर अपने पुरखा दादा की संस्कृति को न भूलें।  कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अतिथियों ने कार्यक्रम के संयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रिका यादव और सह संयोजक भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कपिल राजवाडे को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि भूषण पांडेय, यतीन्द्र पांडेय, प्रदीप गुप्ता, हर्ष वर्धन पांडेय, अजित सिंह, आर्केश यादव, विक्रम सिंह, इंदर भगत, अभिमन्यु सिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता दिनेश गुप्ता, राधे ठाकुर, डॉक्टर आजाद भगत, सोहंग प्रजापति, मानकेश्वर भगत, अयोध्या यादव, हाकिम सिंह, शकुंतला मझवार, रोहितेश्वर शरण सिंह आदि मंचासीन रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news