महासमुन्द

शिक्षक को कारतूस और धमकी भरे पत्र भेजने वाले 2 बंदी
07-Dec-2021 12:28 PM
 शिक्षक को कारतूस और धमकी भरे पत्र भेजने वाले 2 बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पिथौरा, 7 दिसंबर
। एक शिक्षक परिवार को कारतूस और धमकी भरे पत्र भेजने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मास्टरमाइंड आरोपी प्रार्थी का पूर्व परिचित बताया जा रहा है। भंवरपुर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 स्कूटी और 3 मोबाइल जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेब सीरीज देखकर हाई प्रोफाइल लाईफ स्टाइल जीने की चाहत के चलते दो युवकों ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के नाम हितेश यादव (25) दुर्गापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना वर्तमान निवासी भाटागांव रायपुर एवं प्रभात साहू (35) कोदोगुड़ा थाना सरायपाली वर्तमान निवासी प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर बताया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि विगत 1 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे प्रार्थी जगन्नाथ राणा ने चौकी भंवरपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात युवक के द्वारा आपका कुरियर आया है, कहकर दो बंद लिफाफा दिया, जिसमें भेजने वाले का नाम पता नहीं था। उक्त लिफाफों को खोलकर देखा गया तो एक लिफाफे में एक कारतूस जैसे दिखने वाली वस्तु और दूसरे लिफाफे में धमकी भरा पत्र मिला, जिसने 20 मिनट के अंदर सागरपाली के एक पेट्रोल पंप के पीछे में पांच लाख रुपये छोड़ देने की बात लिखा था एवं पुलिस या किसी को भी सूचना देने पर भिलाई में पढ़ रहे बच्चों को जान से मार देने की धमकी भी लिखी गयी थी। उक्त सूचना पर चौकी भंवरपुर में धारा 384, 506 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिसमें बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता से लेते हुए एक टीम भिलाई बच्चों की निगरानी करने के लिए भेजी गई तथा स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए साईबर सेल की टीम एवं चौकी भंवरपुर की टीम तत्काल आरोपी की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। प्राप्त फुटेज की तस्दीकी प्रार्थी से करवाई गई। प्राप्त फुटेज की तस्दीकी प्रार्थी के द्वारा की गई, जिसमें एक स्कूटी पर दो व्यक्ति जाते हुए दिखाई दे रहे थे। फुटेज एवं जांच के दौरान प्राप्त अन्य तथ्यों के आधार पर कुछ संदेहियों के नाम सामने आये। 

पुलिस टीम को सूचना मिली कि भंवरपुर के पास के गांव का एक युवक घटना वाले दिन भंवरपुर के आसपास देखा गया है। पुलिस टीम के द्वारा उस संदिग्ध युवक का पता लगाकर भाटागांव रायपुर में उसके घर में रेड मारकर उसे अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उसने अपना नाम हितेश यादव (25) ग्राम दुर्गापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना बताया। प्रारंभिक पूछताछ में वह पुलिस की टीम का लगातार गुमराह करता रहा, परंतु जब पुलिस के द्वारा उस युवक से गहन और सिलसिलेवार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुछताछ प्रारम्भ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया।
 उसने बताया कि वह जगन्नाथ राणा के परिवार से पूर्व परिचित है। हितेश मोबाइल में थ्रिलर और भाई गिरी के वेब सीरीज देखा करता था। ऐशोआराम की जिंदगी हाई फ्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीने की उसकी चाहत बढ़ती गई और उसने अपने साथी  प्रभात साहू (35 वर्ष) कोदोगुड़ा थाना सरायपाली हाल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर को साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। 

हितेश यादव की निशानदेही पर दूसरे युवक को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उसके घर के गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल को भी बरमाद कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने पूर्व में भी क्या और किसी घटना को अंजाम दिया है। 
महासमुन्द पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से पीडि़त परिवार ने राहत की सांस ली है और पुलिस की इस कार्रवाई के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है। आरोपियों के शीघ्र पकड़े जाने से क्षेत्र की जनता ने भी राहत की सांस ली है।

 यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांंग पटेलऔर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले के नेतृव में बसना थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, भंवरपुर चौकी प्रभारी उनि उमाकांत तिवारी सायबर सेल प्रभारी संजय राजपूत सहायक उपनिरिक्षक विकास शर्मा प्रधान आरक्षक श्रवण दास, राजेन्द्र व्यवहार, मनोज मानिकपुरी, आरक्षक अनिल बंजारे, डिग्रीलाल नंद, पीयूष शर्मा, कामता आवड़े, हेमंत नायक, योगेंद्र दुबे, युगल पटेल, त्रिनाथ प्रधान, ललित पटेल, रवि यादव, अजय जांगड़े द्वारा की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news