बस्तर

सालेमेटा में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति
07-Dec-2021 4:54 PM
सालेमेटा में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति

किसानों ने विधायक चंदन कश्यप का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानपुरी, 7 दिसम्बर।
बस्तर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सालेमेटा क्षेत्र के किसानों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने सालेमेटा में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति पर स्थानीय विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष  चंदन कश्यप से उनके निवास में मिलकर मिठाई खिलाकर खुशी मनायी एवं विधायक चंदन कश्यप का आभार व्यक्त किया। सालेमेटा में नवीन धान खरीदी केंद्र के खुलने से आसपास के किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

इस दौरान सालेमेटा सरपंच फरसु बघेल, खंडसरा सरपंच केशव, खडक़ा सरपंच समलु कश्यप, छुरावण्ड सरपंच हेमचंद, गोपीराम बघेल, अमिरनाथ बघेल, मनी राम नेताम, मनीराम कश्यप, रतन बघेल, रामनाथ बघेल  रमेश शार्दूल, गणेश पटेल, मिठालु पटेल, मोती राम सेठिया, प्रकाश सेठिया, विषनाथ कश्यप, जईत पोयाम, जगत एवं अन्य किसान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news