कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन के माध्यम से सात मानसिक रोगियों को मिली नई जिंदगी
07-Dec-2021 4:56 PM
शांति फाउंडेशन के माध्यम से सात मानसिक रोगियों को मिली नई जिंदगी

कोण्डागांव, 7 दिसबर। शांति फाउंडेशन ने 7 मानसिक बीमार व्यक्तियों को उच्चस्तरीय इलाज हेतु बिलासपुर भेजा। गौरतलब है कि कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले में संवेदना कार्यक्रम उन लोगों के लिए चलाए जा रहा है जो मनोविकार से ग्रस्त हैं और उनके परिजन जानकारी के अभाव में ऐसे मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के उपचार हेतु अंधविश्वास का सहारा लेते हंै। ऐसे परिवारों को तनाव मुक्त करने और पीडि़तों को नव जीवन देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।

इस क्रम में संवेदना कार्यक्रम और शांति फाउंडेशन के सहयोग से जिले में सालों से मानसिक समस्या से जुझ रहे सात मानसिक बीमार व्यक्तियों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया था।
इस कार्रवाई में डां संजय बसाक, डॉ अदित्य चतुर्वेदी, समाज कल्याण अधिकारी ललिता लकडा, एस डी ओ पी निमितेश सिंग, थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर, थाना प्रभारी फरसगांव हरिनन्दन सिंग, केशकाल थाना प्रभारी भीम सेन यादव, धनौरा थाना प्रभारी सोनसिग सोरी शांति फाउंडेशन के यतिन्द्र छोटू सलाम, फरसगांव ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार सागर, ब्लाक संरक्षक रामेश्वर युके एवं कोण्डागाव से गौरव ठाकुर, धन्सु मानिकपुरी, मो शकील सिद्धिकी का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news