कोण्डागांव

आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में कोण्डागांव को देश में 5वां स्थान
07-Dec-2021 4:59 PM
आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में कोण्डागांव को देश में 5वां स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,7 दिसंबर।
भारत सरकार के माध्यम से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 112 आकांक्षी जिलों में सतत् विकास के लक्ष्यों के अनुरूप विकास हेतु जारी की जाने वाली मासिक डेल्टा रैंकिंग में कोण्डागांव जिले को अक्टूबर के लिए देश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।

 ज्ञात हो कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य सुपोषण, शिक्षा, कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत संरचना विकास के पांच आधारभूत मानकों के आधार पर प्रतिमाह सभी 112 आकांक्षी जिलों हेतु डेल्टा रैंकिंग निकाली जाती है। जिसके माध्यम से जिलों में मासिक आधार पर प्रगति की समीक्षा की जाती है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सभी जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी ।

स्वास्थ्य एवं सुपोषण हेतु देश में रहे द्वितीय स्थान पर जिसमें अक्टूबर माह में कोण्डागांव द्वारा स्वास्थ्य एवं सुपोषण के मानकों पर विशेष ध्यान देते हुए किए गए कार्यों हेतु स्वास्थ्य सुपोषण मानक के अंतर्गत देश में दूसरा स्थान प्रदान किया गया है। कोण्डागांव की रैंकिंग में मुख्य रूप से सुधार स्वास्थ्य एवं सुपोषण मानकों में वृद्धि के कारण ही हुआ है। इसमें गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार प्रदाय 9676 से बढक़र 982 प्रतिशत रहा। वहीं संस्थागत प्रसव में 7949 से बढक़र 8557 प्रतिशत हो गया। इस अवधि में घर में हुए प्रसवों के दौरान शत् प्रतिशत प्रशिक्षित दाईयों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। वहीं 9926 प्रतिशत नवजात बच्चों को जन्म के बाद स्तनपान कराया गया। इसके अतिरिक्त अन्य मानकों में से कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन में जिले को 31वां, शिक्षा के क्षेत्र में 71 तथा आधारभूत संरचना विकास में 100वां  रैंक प्राप्त हुआ है।

छत्तीसगढ़ में जिला कोण्डागांव सभी आकांक्षी जिलों में सर्वाधिक बार पुरस्कार प्राप्त करने वाला जिला है। प्रथम बार दिसंबर 2018 में नीति आयोग द्वारा प्रकाशित डेल्टा रैंकिंग में 112 आकांक्षी जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 5 करोड़ की राशि, मई 2019 में आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5 करोड़ एवं अक्टुबर 2020 में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 3 करोड़ की राशि से सम्मानित किया जा चुका है। इस तरह गत वर्षो में कुल 3 बार 13 करोड़ की सम्मान राशि से जिला को सम्मानित किया जा चुका है। इस बार पुन: जिले ने आकांक्षी जिलों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news