राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों की बैठक
07-Dec-2021 5:27 PM
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों की बैठक

निर्वाचन के लिए चुनाव चिन्ह आबंटित

राजनांदगांव, 7 दिसंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नगर निगम निर्वाचन 2021 उप निर्वाचन वार्ड नंबर 17 में पार्षद चुनाव के लिए अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को चुनाव चिन्ह आबंटित किया। वार्ड नंबर 17 में पार्षद चुनाव के लिए दो अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

इंडियन नेशनल कांग्रेस से चंद्रकला देवांगन और भारतीय जनता पार्टी से सरिता रमेश सिन्हा को चुनाव चिन्ह आबंटित किया। इसके पश्चात अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई।

कलेक्टर सिन्हा ने निर्वाचन के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने कहा। राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा रैली एवं जुलूस निकालने के पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। निर्वाचन के दौरान व्यय की जाने वाली राशि की जानकारी दी गई और व्यय लेखा रजिस्टर में प्रतिदिन संधारित करने कहा गया।

उन्होंने अभ्यर्थियों को नि:शुल्क काजपत्र, निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची, मतदान केन्द्रों की सूची, आदर्श आचार संहिता की प्रति, अभ्यर्थी पहचान पत्र, निर्वाचन व्यय (लेखा संधारण और प्रस्तुति 2019 की प्रति), निर्वाचन व्यय के संबंध में प्रचार संबंधी सामग्री एवं अन्य दरों की मानक सूची प्रदान की गई। साथ ही मतदान अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना संबंधी निर्देश एवं अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शिका दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news