राजनांदगांव

महापरिनिर्वाण दिवस पर जरूरतमंदों को बांटी सामग्री
07-Dec-2021 5:41 PM
महापरिनिर्वाण दिवस पर जरूरतमंदों को बांटी सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 दिसंबर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बौद्ध समाज के कार्यकर्ताओं ने 6 दिसंबर को कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक त्रीसरण पंचशील किया गया। इस अवसर पर बौद्ध धम्मगुरू पूज्य भदंत धम्मपाल व महापौर हेमा देशमुख शामिल थीं। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं न शहर भ्रमण करते जरूरतमंदों को कंबल, किताब, खाद्य सामग्री, चिकित्सा सामग्री का वितरण किया। साथ ही उनके  कार्यों को याद करते श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में पूर्णिमा नागदेवे, सिद्धार्थ डोंगरे, संदीप कोल्हाटकर, संतोष बौद्ध, राजकुमार बारमाटे, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, कुणाल बोरकर, संजय हुमने, सागर रामटेके, शशी श्यामकुंवर, अविनाश खोब्रागढ़े, दयानंद रामटेके, पूनम कोल्हाटकर, अंबिका बौद्ध, पायल बारमाटे, अरूणा हुमने, राजकुमार उके, रंजना रावत, पायल खोब्रागढ़ेे, दिलीप डोंगरे, बसंत कोल्हाटकर शीतल रामटेके, सुभाष मेश्राम, नरेन्द्र रामटेके, निखिल जकताप, उत्तरा रामटेके व बड़ी संख्या में बौद्ध समाज के लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news