गरियाबंद

एमएसपी गारंटी नहीं होने से किसानों को नहीं मिलता है उपज का सही दाम
07-Dec-2021 6:16 PM
एमएसपी गारंटी नहीं होने से किसानों को नहीं मिलता है उपज का सही दाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 7 दिसंबर। कल सुबह मंडी कार्यालय राजिम में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार की उपस्थिति में किसान प्रतिनिधियों, व्यापारी प्रतिनिधियों और मंडी प्रशासन के बीच सुचारू रूप से मंडी में क्रय-विक्रय प्रारंभ करने के संबंध में बैठक हुई।

ज्ञात हो कि कृषि उपज मंडी राजिम में शनिवार को धान का 1370 रू प्रति क्विंटल तक बोली लगने पर किसानों ने एकमत होकर अपना उपज बेचने से इनकार कर दिया था और मंडी प्रांगण में ही खुले में अपना उपज छोडक़र घर चले गए थे।

सोमवार सुबह 9.30 बजे मंडी कार्यालय राजिम में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार अनुपम आशीष टोप्पो की उपस्थिति में किसान प्रतिनिधियों, व्यापारी प्रतिनिधियों और मंडी प्रशासन के बीच सुचारू रूप से मंडी में क्रय-विक्रय प्रारंभ करने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में नायाब तहसीलदार अंकुर रात्रे, मंडी सचिव एन के भंडारी, मंडी निरीक्षक सपन शर्मा, फड़ प्रभारी पवन कुमार पटेल, व्यापारी प्रतिनिधि किशन सांखला, दिनेश साधवानी, दीनू राम साहू, किसान प्रतिनिधि तेजराम विद्रोही, बिष्णु राम साहू, रामभरोसा साहू, खेलावन साहू, नारायण साहू आदि उपस्थित रहे।

बैठक पश्चात शनिवार की तुलना में 1400 रु प्रति क्विंटल की दर से बोली शुरू की गई, जो धान की किस्म और गुणवत्ता के आधार पर सामान्य मोटा 1494 रु प्रति क्विंटल तो पतला 1722 रु प्रति क्विंटल की दर से बिक्री हुई। मंडी टैक्स बढ़ाए जाने के कारण किसानों की उपज का बोली अन्य दिनों की तुलना में प्रति क्विंटल 150 रु से 200 रु तक की नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news