जान्जगीर-चाम्पा

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने जुटा स्वास्थ्य विभाग
07-Dec-2021 6:18 PM
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने जुटा स्वास्थ्य विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 7 दिसंबर।
  कलेक्टर जांजगीर चांपा जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमीन के नेतृत्व में वैक्सीनेशन टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सक्ती नगर एवं ग्रामीण अंचल में वैक्सीनेशन टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला जुटा हुआ है।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए राजस्व विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग जनपद पंचायत एवं स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है, वहीं इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए 131 टीम तैयार की गई है जिसमें सक्ती नगर पालिका  क्षेत्र में चार बाराद्वार नगर पंचायत में तीन एवं बस्ती बाराद्वार बड़ा ग्राम पंचायत होने के कारण वहां दो टीमें तैनात की गई है वैक्सीनेशन टीकाकरण के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं सचिवों के द्वारा घर-घर दस्तक देकर वैक्सीनेशन से बचे नागरिकों को वैक्सीन लग रहे स्थल पर आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वहीं किसी कारणवश अगर कोई नागरिक टीकाकरण स्थल पर जाने में असमर्थ है उसे घर पहुंचकर टीका लगाने की व्यवस्था की जा रही है।
टीकाकरण महाअभियान को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमीन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन टीकाकरण महा अभियान में पूरे जिले के लिए एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है एवं ब्लॉक स्तर पर कई तरह की टीमें गठित कर वैक्सीनेशन कार्य को पूर्ण करने पूरी टीम जुटी हुई है। इस वैक्सीनेशन महा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि धान खरीदी केंद्र में अधिकांश लोग एकत्र हो रहे हैं वहां भी वैक्सीनेशन करने के लिए कहा गया है साथ ही घर-घर पहुंच कर भी वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news