रायगढ़

नटवर स्कूल का नाम रहेगा पूर्ववत नाम वाले बोर्ड का जल्द होगा रंगरोगन
07-Dec-2021 6:21 PM
नटवर स्कूल का नाम रहेगा पूर्ववत नाम वाले बोर्ड का जल्द होगा रंगरोगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर।
रायगढ़ के प्रसिद्ध सेठ किरोड़ीमल नटवर हाई स्कूल के नामकरण को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा इस स्कूल में स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम स्कूल संचालित करने के आदेश के बाद स्कूल के पुराने नाम के बोर्ड को बदलकर स्वामी आत्मानंद के नाम वाला बोर्ड लगाए जाने के बाद शहर के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और स्कूल का नाम पुराने नाम पर रखे जाने की मांग करते हुए सर्वदलीय मंच की ओर से जिलाधीश को इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा गया है। वहीं फेसबुक वाट्सअप में भी विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं।

नटवर स्कूल के नामकरण को लेकर विवाद शुरू होने के बाद नटवर स्कूल के नाम बदले जाने की खबर के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी आर.पी.आदित्य ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत नटवर स्कूल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इसमें हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम की कक्षाएं संचालित होंगी।

विद्यालय का नाम किरोड़ीमल नटवर स्कूल पूर्ववत रहेगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित है, इसलिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का नाम अंकित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि भवन में लगे नटवर स्कूल के नाम वाले बोर्ड का जीर्णोद्धार व रंगरोगन भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

108 वर्ष पुराना है नटवर स्कूल
रायगढ़ के राजा भूपदेव सिंह ने 1913 में अपने पुत्र नटवर सिंह के नाम से नटवर मिडिल स्कूल का निर्माण  किया था  बाद में रायगढ़ के दानवीर सेठ किरोड़ीमल ने  नटवर हाई स्कूल का भव्य तीनमंजिला भवन 1954 में बनवाकर मध्यप्रदेश राज्य में इतिहास रच दिया।  इस विद्यालय से पढ़ कर अनेक विद्यार्थी डॉक्टर, इंजीनियर, नामी वकील,कलेक्टर ,न्यायाधीश ,एस.पी. और ख्यातिनाम नेता ,व्यवसायी, पत्रकार शिक्षाविद् बने हैं। यह विद्यालय रायगढ़ की शान और पहचान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news