रायगढ़

टोकन, बारदाने व मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में किसानों से ली जानकारी
07-Dec-2021 6:39 PM
टोकन, बारदाने व मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में किसानों से ली जानकारी

जिले के प्रभारी सचिव ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर।
प्रबंध संचालक छ.ग.राज्य आपूर्ति निगम व सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) तथा जिले के प्रभारी सचिव निरंजन दास ने सोमवार को रायगढ़ जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव श्री दास ने धान उपार्जन केन्द्र बरमकेला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने धान की क्वालिटी, धान की नमी का मापन एवं धान की तौलाई का निरीक्षण किया।

बरमकेला निवासी भागीरथी सिदार ने बताया कि केन्द्रों में सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था की गई है। टोकन भी समय में मिल जा रहा है एवं भुगतान भी समय से बैंक के माध्यम से की जा रही है। यहां उन्होंने प्रबंधक श्री धरमपाल से उपलब्ध बारदानों के संबंध में जानकारीे ली। उपार्जन केन्द्र में बारदानों की सिलाई व्यवस्था को भी देखा तथा उन्होंने बारदानों की सिलाई का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, जिससे खरीदी प्रभावित न हो। इसके साथ ही उन्होंने प्रबंधक को उपार्जन केन्द्र को सुबह जल्दी प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को धान विक्रय करने में और अधिक सुविधा हो सके।  

इसके पश्चात सचिव श्री दास ने सरिया उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां धान तौलाई का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने धान उर्पाजन केन्द्र सालर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हसौद निवासी किसान श्री अभिलाल से चर्चा की। इसके पश्चात उन्होंने पटेलपाली धान संग्रहण केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने रियापारा रायगढ़ वार्ड क्रमांक 8 स्थित उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने चावल की क्वॉलिटी, पीओएस मशीन, टैबलेट मशीन का निरीक्षण किया।  

प्रभारी सचिव निरंजन दास ने पुसौर विकासखण्ड के छपोरा के धान उपार्जन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रायगढ़  युगल किशोर उर्वशा, जिला खाद्य अधिकारी  जी.पी.राठिया, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं  सुरेन्द्र कुमार गोंड़, सहायक खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, नॉन जिला प्रबंधक श्री आदि नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news