दुर्ग

कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा कार्य, परमेदु वैलफेयर सोसायटी ने किया विधायक-महापौर का सम्मान
07-Dec-2021 6:42 PM
कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा कार्य, परमेदु वैलफेयर सोसायटी ने किया विधायक-महापौर का सम्मान

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 दिसंबर।
कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल का परमदु वैलफेयर सोसाइटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी नविता शर्मा के द्वारा अपने साथियों समाजसेवी नीलू सिंह के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नविता शर्मा ने विधायक और महापौर को दुर्ग को पूरे देश में 83 से 17 वां रैंक और प्रदेश में 3 स्टार स्वच्छता पर मिलने के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मान किये जाने पर बधाई और शुभाकामनाएं दी।

ओमिक्रान वायरस के बारे में भी चर्चा की गई। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हम पूरी तरह सजग है एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शासन और निगम प्रशासन तैयार है। उन्होंने कहा कि लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण से डरे नहीं अपने आपको और दूसरों सुरक्षित रखें एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क का उपयोग करें।
इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी नीलु सिह, कविता पांडे, जयवर्धन, वंदना ,खुशहाल कौर, सविता साहु, सुनीता पांडे आदि मौजूद थे।

विधायक अरुण वोरा ने सम्मान के मौके कहा कि हम सभी को वीरांगना की वीर धरा के आप जैसे वीर नागरिकों पर गर्व है। कोरोना काल मेें जहां अपनों के बीच दूरिया बढ़ गईं थीं, तो वहीं आप जैसे कोरोना वारियर दूसरों की मदद के लिए आगे आए।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आप सभी आगे भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ते रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news