राजनांदगांव

पैलीमेटा में मिट्टी कला प्रदर्शनी का आयोजन
07-Dec-2021 6:58 PM
पैलीमेटा में मिट्टी कला प्रदर्शनी का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
छुईखदान विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा के शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन प्रतिदिन बच्चों को कुछ नया सीखने व सिखाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा में प्रति शनिवार को योग और ध्यान की कक्षा के बाद बाल सभा आयोजित की जाती है, जिसमें बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति के लिए गीत, कविता, कहानी, जनऊला, सामान्य जानकारी, प्रश्न मंच का आयोजन किया जाता है। इसके लिए एक सप्ताह पहले बच्चों को विषय बताया जाता है। जिसके अंतर्गत पिछले सप्ताह बच्चों को मिट्टी कला की प्रदर्शनी के लिए बताया गया था। बच्चों ने अपनी योग्यता और प्रतिभा के अनुसार शनिवार को मिट्टी कला का प्रदर्शन किया।

बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन संयुक्त रूप से संकुल समन्वयक उपेन्द्र देवांगन के साथ माध्यमिक शाला के वरिष्ठ शिक्षक अंकल सिंह धुर्वे, प्रधान पाठक शिव रजक, हायर सेकेण्डरी स्कूल के व्याख्याता निरंजन साहू, पुष्पा सन्नाड,  आराधना वर्मा, सुश्री स्वाई, शिवरेखा साहू, सुमित्रा कामड़े, तुलेश्वर कुमार सेन और सभी स्कूलों के बच्चों ने किया और बच्चों को प्रश्न भी किए। संकुल समन्वयक उपेन्द्र देवांगन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। आयोजन के अंत में शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी शिक्षकों और बच्चों का आभार प्रदर्शन किया।

शासकीय प्राथमिक शाला पैलीमेटा के शिक्षक तुलेश्वर सेन की नित नए प्रयास की विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील मिश्रा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी गिरेन्द्र कुमार सुधाकर, वंदना शुक्ला, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान ने सराहना करते हर्ष व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news