बस्तर

कार बेचने के नाम पर शिक्षक से ठगी, जुर्म दर्ज
07-Dec-2021 9:16 PM
कार बेचने के नाम पर शिक्षक से ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 दिसंबर।
शहर के बाह्मण पारा में रहने वाले एक शिक्षक के साथ पंडरीपानी में स्थित शोरूम के सेल्स मैनेजर के द्वारा धोखाधड़ी किया गया, जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज करा दिया है।

 पुलिस ने बताया की शैलेन्द्र तिवारी निवासी सुभाष वार्ड ब्राम्हण पारा जगदलपुर द्वारा  शिकायत आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि रूहिनेस महंत के द्वारा प्रार्थी के मारूती आल्टो कार क्रमांक सीडी17 सी-0825 को बिक्री करने के नाम से ले जाकर धोखाधड़ी किया है।

 शैलेन्द्र तिवारी (45 वर्ष) ने बताया कि वह शासकीय शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने वाहन को एक्सचेंज कर नई कार खरीदने पण्डरीपानी स्थित टाटा शोरूम 28 अगस्त को गए, जहां उनकी मुलाकात सेल्स मेनेजर रूहिनेस महंत से हुई,  जिन्होंने वर्तमान में एक्सचेंज आफर के ना होने की बात कही और मेरी कार को बाहर बिकवा देंगे की बात कही।  कार की कंडीशन आर.सी सभी को देखने के बाद टेस्ट राइड भी किया और उसे 70,000 रुपये में बिकवाने की बाद कही।

 रूहिनेस महंत और विजय चक्रवर्ती (सहायक सेल्स मैनेजर ) टाटा शोरूम 30 अगस्त को लगभग 12 बजे घर आये वाहन का टेस्ट ड्राइव करवाने एवं पुरानी वाहन का 70000 हजार कम हो जाने की बात कही, इसी दिन रात्री लगभग 9 बजे रूहिनेस महंत घर आये और मेरी पुरानी वाहन को रायपुर अपनी जिम्मेदारी में ले जाने की बात कही, जहां एक शपथ पत्र लेने  के साथ ही  वाहन , चाबी, ओरिजनल आरसी इंश्यूरेंस आदि दिया गया, 2 सितंबर की सुबह रूहिनेस महंत घर आने के बाद जल्दबाजी में फार्म एवं कोरे शपथ पत्र पर जल्दी जल्दी में साइन करने को कहा, विश्वास में तथा टाटा मोटर्स जैसी कंपनी के कर्मचारी को देखते हुए साइन कर दिया।

कुछ दिनों तक फोन से व्हाट्सऐप्प चैट व टेक्स मैसेज के माध्यम से बेचने व पैसे देने की बात कहते रहे, लेकिन 23 अक्टूबर से रूहिनेस महंत का मोबाइल लगातार स्वीच आफ आ रहा है। मेरे साथ रूहिनेस महंत द्वारा कार बिक्री करना बोलकर भरोसे में लेकर धोखाधड़ी करते हुए कार ले लिया गया।  शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news