दुर्ग

इंजीनियर लापता, तलाश में जुटी पुलिस
08-Dec-2021 4:54 PM
इंजीनियर लापता, तलाश में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर।
चंदखुरी स्थित फॉर्म हाउस से अपने घर मरोदा सेक्टर जाने के लिए 6 दिसंबर की  रात  लगभग 7.30 बजे निकला युवक जब घर नहीं पहुंचा, तब 7 दिसंबर की सुबह परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलगांव थाना में दर्ज कराई है। लापता हुए शिवांग चंद्राकर की मोटर साइकिल पुलिस को चंदखुरी कैनाल पारा के पास लावारिस हालत में मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलगांव थाना पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। गुम इंसान का मामला दर्ज कर पुलिस की टीम जगह-जगह युवक की तलाश में जुटी हुई है।

चंदखुरी में शिवांग चंद्राकर (28) मरोदा सेक्टर भिलाई का फॉर्म हाउस है तथा लगभग 52 एकड़ में खेती की जाती है। शिवांग चंद्राकर प्रतिदिन की तरह सुबह मरोदा सेक्टर से अपनी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 07 ए एम 4600 पर सवार होकर चंदखुरी स्थित अपने फॉर्म हाउस पर जाता था। शाम को वह प्रतिदिन लगभग 7.30 बजे वहां से निकलकर रात को अपने घर मरोदा लौटता था। 6 दिसंबर की रात को भी वह मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए निकला, लेकिन वह मरोदा नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की। रात में जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो बेल बज रही थी, किसी ने रिसीव नहीं किया। रात लगभग 2 बजे के बाद फोन पर कॉल जाना भी बंद हो गया। सुबह परिजनों ने इसकी शिकायत पुलगांव थाना में दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक शिवांग चंद्राकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है। उसकी एक बहन तथा जीजा चंदखुरी स्थित फॉर्म हाउस में ही रहते हैं। एक भाई विद्युत नगर में परिवार सहित रहता है। परिवार वालों को आशंका है कि शिवांग का अपहरण किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच को दिशा दे रही है।

गुम इंसान का मामला किया है दर्ज- सीएसपी
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि परिवार वालों की शिकायत पर गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। टीम बनाकर युवक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news