गरियाबंद

निशुल्क आत्मरक्षा व कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन
08-Dec-2021 4:56 PM
निशुल्क आत्मरक्षा व कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 8 दिसंबर।
एनसीसी ऑफिसर व्याख्याता सागर शर्मा के प्रयास से पंडित राम बिशाल पांडेन्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में छात्रों को फिटनेस और सुरक्षा के लिए कराते मार्शल आर्ट, कुंग फू वुशु, ध्यान, योग के साथ जुंबा फिटनेस का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों के साथ साथ पालकों में भी काफी उत्साह है।

 इस 10 दिवसीय ट्रेनिंग के प्रशिक्षक खिलावन साहू हैं। साथ ही लेडी ट्रेनर के रूप में डुनिशा (साक्षी) साहू व मोक्षीका साहू छात्र-छात्राओं को अपहरण, छेड़छाड़ ,लुटपाट से बचने के तरीके के साथ साथ विभिन्न महत्वपूर्ण चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दे रही है जिसकी मदद से बच्चे 24 घंटे किसी भी समय हेल्प ले सकते हैं। मास्टर नीलकंठ साहू व शेखर साहू के निर्देशन में आयोजित यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ रेनबुकान कराते डू संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर नीलकंठ साहू ने बताया कि विद्यार्थियों के फिटनेस और सुरक्षा के लिए यह निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसे विद्यार्थी काफी लगन और उत्साह से सीख रहें हैं। जिसे देखते हुए पुरे गरियाबंद जिले में प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य बीएल धु्रव, सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़, खेल शिक्षिका शिखा महाडिक़, एनएसएस प्रभारी कमल सोनकर, स्काऊट प्रभारी विक्रम ठाकुर, रेडक्रास प्रभारी गोपाल देवांगन, शिक्षक नेतराम साहू, कैलाश साहू, व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी प्रशिक्षण में विशेष रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news