गरियाबंद

मानिकचौरी में मितानिनों का सम्मान
08-Dec-2021 4:56 PM
मानिकचौरी में मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 दिसंबर।
समीपस्थ ग्राम पंचायत मानिकचौरी में मंगलवार को आयोजित मितानिन सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख मितानिनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सरपंच बुद्धेश्वर साहू एवं पंचों द्वारा मितानिन बहन लीला बाई साहू, कौशिल्या गेंडे, कुमारी साहू, देवकी साहू, मितानिन प्रशिक्षक उत्तरा कर्ष, एएनएम दीपिका चक्रवर्ती आदि मितानिनों को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।  इस अवसर पर सचिव घांसूराम देवांगन, पंच संतूराम साहू, कोमल साहू, तामेश्वर रात्रे, पुनीत राम, प्रमोद मंडाई, मोहिनी धु्रव, मीना साहू, देवकी चन्देल, विद्या साहू, वनिता सेन, कामिनी विश्वकर्मा, पूर्णिमा रात्रे गजेंद्र साहू, लिखेश्वर तारक आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news