महासमुन्द

रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग, कलेक्टेरेट पहुंचे ग्रामीण
08-Dec-2021 4:59 PM
 रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग, कलेक्टेरेट पहुंचे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 दिसंबर। सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू के नेतृत्व में बम्बुरडीह के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर रोजगार सहायक को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन अपर कलेक्टर नेहा कपूर को सौंपा। उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहे कार्य में रोजगार सहायक के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगाया है।

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्राम पंचायत बम्बुरडीह के पूर्व जनपद सदस्य धनेश गायकवाड़, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों में रोजगार सहायक अपने रिश्तेदारों का नाम मास्टर रोल बनाकर फर्जी अहरण करते हैं। जो व्यक्ति मनरेगा में काम करने जाता है उसे 50 से 60 रुपये के दर से मजदूरी दिया जा रहा है एवं जो व्यक्ति काम करने ही नहीं गया है उस व्यक्ति को 170 से 180 रूपये की दर से मजदूरी दिया गया है। इस पर अपर कलेक्टर ने 15 दिनों में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में धनेश गायकवाड़, पूर्व जनपद सदस्य घांसीराम कोसरे, सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, भाजयुमो नेता जगन्नाथ छुरा, तुकाराम कोसर, दिलेश बंजार, दिनेश बंजारे, राजुलाल चतुर्वेदी, पवन कुमार कोसरे, विष्णु पात्रे, मंगल बारले, जीवन लाल डहरिया, चन्द्रपाल दीवान, नवल सिंग यादव, हेम कुमार गिलहरे, चमनलाल सोनटके, मोहरदास सोनटके, रूपेन्द्र सोनटके, हरलाल सोनटके, विष्णु कोसरे, विजय बाघमारे, भुखनलाल कोसरे, रिबचंद बंजारे, शंकर सोनवानी, मोहीत बाघमारे, नंद कुमार बारले, आंनद कोसरे, नेमीचंद मन्नाडे, अमर सिंग डहरिया, कार्तिक बंजारे, जोहन चतुर्वेदी सहित बड़़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news