दुर्ग

कैडेट्स ने फायरिंग करना सीखा, कई स्पर्धाएं
08-Dec-2021 5:03 PM
कैडेट्स ने फायरिंग करना सीखा, कई स्पर्धाएं

दुर्ग, 8 दिसंबर। रविशंकर स्टेडियम में आयोजित 37सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग द्वारा सीएटीसी कैंप का समापन समारोह संपन्न हुआ। फायरिंग रेंज पर शेष बचे हुए कैडेट्स को फायरिंग कराई गई। कैंप कमांडेंट कर्नल हेमंत दुबे 37सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग द्वारा कैंप के दौरान होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों संबंधित कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया।

डिप्टी कैंप कमांडेंट एडम ऑफिसर कर्नल आर सेतु माधवन कार्यक्रम में उपस्थित थे।  कैंप एएनओ एवं पीआई स्टाफ द्वारा विषय से संबंधित जानकारी दी गई। कैंप में मेडिकल टीम से चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्रीकांत दुबे चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव शुक्ला, संजय सिंह, आर एच ओसुमन सिन्हा, आर एच ओनरेंद्र राणा, मैरीसिंह स्टाफ नर्स ने अपनी सेवाएं देकर कैंप को सफल बनाया।

साथ ही पुलिस टीम सेआरक्षक वालेंद्र ठाकुर एवं संगीता पॉल ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में सूबेदार मेजर भूपति थापा, सूबेदार मुकेश कुमार, मेजर ओ पी गुप्ता, लेफ्टिनेंट सुरेखा जवादे, के जे मंडल, हरीश कश्यप, लक्ष्मण प्रसाद, उमा पी बाला राजू और 37 सीजी एनसीसी बटालियन दुर्ग के जेसीओ एवं एन सीओ आदि स्टाफ  शामिल थे। इस कैंप में 10 महाविद्यालयों के 235 एसडी एस डब्लू कैडेट्स उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news