दन्तेवाड़ा

9 को बचेली में टीका पंडुम, पालिका कार्यालय में हुई बैठक
08-Dec-2021 5:06 PM
9 को बचेली में टीका पंडुम, पालिका कार्यालय में हुई बैठक

वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने बनाई रूपरेखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 दिसंबर। कोरोना वायरस की लड़ाई में टीकाकरण को ही प्रमुख हथियार माना जा रहा है लेकिन अभी कुछ लोग ऐसे हैं जो अफवाहों व भ्रांतियों के कारण वैक्सीन नहीं ले रहे। बचेली नगर में अब तक पात्र व्यक्तियों में 71.5 प्रतिशत लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, वहीं 12.37 प्रतिशत लोग ऐसे भी है जो अब तक वैक्सीन नहीं लगवाये हंै।

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने लोगों को जागरूक करने स्वास्थ्य विभाग मिलकर अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाकर पूर्ण टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना चाहती है। कोविड के नये वेरिएंट के बीच व लोगो को वैक्सीन लगाने जागरूक करने जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के निर्देशानुसार बचेली नगर के शहरी क्षेत्र में 9 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 10 दिसंबर को टीका पंडुम (त्यौहार) मनाया जायेगा, जिसेे लेकर 7 दिसंबर, मंगलवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष पूजा साव की उपस्थिति में दंतेवाड़ा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ने बैठक ली। जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के के चिकित्सक डॉ प्रियांशु, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल भी उपस्थित रहे।

बैठक में टीका पंडुम को लेकर चर्चा हुई। साथ ही वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने रूपरेखा बनाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बचेली नगर में कोरोना वैक्सीन लगाये जाने वाले पात्र व्यक्तियो की संख्या 15971 है, जिसमें 87.47 प्रतिशत यानि 13994 व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगाई है। वहीं 71.5 प्रतिशत यानि 11426 ने दोनों डोज लगवा लिये है। अभी भी बचेली नगर में 1977 लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगाये है। स्वास्थ्य विभाग, पालिका पार्षद, एल्डरमैन व जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर शेष बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाने प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही ऐसे लोग जो किसी कारण नहीं लगवाना चाह रहे है, उनसे लिखित में लिया जायेगा।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग से आरके प्रसाद, अल्पना दास, खोमेश मौर्य, सीताराम आचार्य, धनसिंह नाग, कमला सोनवानी, रीना दुर्गा व अन्य पार्षद, एल्डरमैन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news