दुर्ग

एसआर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन, 500 मितानिनों का हुआ सम्मान
08-Dec-2021 5:08 PM
एसआर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का समापन, 500 मितानिनों का हुआ सम्मान

मानव सेवा को समर्पित है एसआर हॉस्पिटल-सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 8 दिसंबर। एसआर हॉस्पिटल धमधा रोड चिखली दुर्ग में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, विशेष अतिथि पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, डॉ अशोक त्रिपाठी, नीता लोधी, अमीर चंद अरोरा, गुरमीत सिंह, डॉ राकेश गुप्ता, कनक तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 500 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व कोरोना वारियर्स पत्रकारों का सम्मान किया गया। शिविर स्थल पहुंचे सांसद विजय बघेल ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ने भी शिविर का निरीक्षण किया और इस स्वास्थ्य शिविर के लिए एसआर हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी का आभार व्यक्त किया। स्वागत भाषण बाल एवं शिशु रोग विभाग से डॉ एसपी केशरवानी ने दिया। उन्होंने बताया कि शिविर में आए मरीजों में से 100 मरीजों का चयन किया गया है जिनका कल ऑपरेशन किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि एसआर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर आस-पास के गांव के लिए संजीवनी के समान है। शहरी क्षेत्र में तो अस्पतालों की उपलब्धता है लेकिन जिस स्थल पर एसआर हॉस्पिटल स्थापित है वहां आसपास के सैकड़ों गांव के लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हर तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श किया गया और आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं, जो कि सराहनीय है। कोरोना महामारी जब अपने चरम पर थी तब एसआर हॉस्पिटल प्रबंधन ने मानव सेवा की मिसाल पेश की। 

एसआर हॉस्पिटल के चेयरमैन संजय तिवारी ने कहा कि पहले मैंने सोचा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम है लेकिन जब इस फील्ड में आया तो समझ में आया कि ईश्वर ने कुछ सोच समझकर ही यह जिम्मेदारी दी है। जिले में जब डेंगू की दस्तक हुई थी तब ऐसा कोई अस्पताल नहीं मिला जहां सुरक्षित तरीके से इलाज किया जा सके तब प्रशासन ने एसआर हॉस्पिटल की तरफ देखा और हमें सेवा का मौका मिला। तात्कालीन कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया, इसके बाद बैठक हो गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि डेंगू का इलाज नि:शुल्क करना है, हमने प्रशासन की बात मानी। हमने तय किया मानव सेवा का अवसर मिला है तो डेंगू का इलाज नि:शुल्क करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची। हमने संयुक्त रूप से डेंगू के मरीजों का इलाज शुरू किया। उस दौरान करीब 400 मरीजों का इलाज यहां सफलतापूर्वक किया गया। 

छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की नीता लोधी ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, इस कथन को एसआर हॉस्पिटल ने पूरा किया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपको इतना सामर्थ्यवान बनाए कि इसी तरह मानव सेवा कर सकें।

पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी ने भी अस्पताल के मानवीय गुणों की सराहना की। चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान तीसरे दिन भी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 150 से अधिक लोग विभिन्न समस्याओं का समाधान लेने पहुंचे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रंजन सेन गुप्ता, प्लास्टिक सर्जरी डॉ यतिन्द्र कुमार देवांगन, डॉक्टर विश्वमित्र दयाल, जनरल सर्जन डॉ मनीष, डॉ सुशांत कानडे, डॉ एसपी केशरवानी, डॉ अनुपम लाल, डॉ अंकिता जोशी, डॉ अभिलाषा मिश्रा, डॉ. केके मिश्रा, डॉ. छाया भारती, डॉक्टर जेएस भाटिया, डॉ वनश्री सिन्हा, डॉ देवेंद्र रत्नानी, पवन देशमुख, विजय गवानडे, डॉ. जेएन पांडे, जगजीत पांडे अजय तिवारी, मोहम्मद जाकिर, प्रियेश मिश्रा, हरि साहू ,आभा खूंटे, डाँ अश्वनी शुक्ला, डॉक्टर संतोष पंडा, डॉ रजत डेहरिया, डॉक्टर नीलम चंद्राकर, डॉ हिमांशु चंद्राकर, चन्द्र सेन राठौर, प्रिती मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, वेदांग तिवारी, श्रेया तिवारी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news