महासमुन्द

संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण का भूमिपूजन
08-Dec-2021 5:35 PM
संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,8 दिसंबर।
भूपेश सरकार की प्राथमिकता आमजनों को सुविधाएं सुलभ कराना है। मुख्यमंत्री श्री बघेल आमजनों को हरसंभव मदद एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी समस्याओं का तत्परता से निदान कर रहे हैं। साथ ही सरकार बनने के बाद से जनहित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। उक्त बातें संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत धनसुली में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तारी कार्य के भूमिपूजन समारोह में कही।

मंगलवार को ग्राम पंचायत धनसुली में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तारी कार्य के भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि तुलाराम साहू, घनश्याम जांगड़े, सरपंच केशरी चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, अन्नू चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चोवा राम चंद्राकर, निर्मल शर्मा, हितेश चौहान, देवेन्द्र चंद्राकर, पंच नारायण साहू, दिनेश दुबे, गौरव चंद्राकर, मंशाराम पटेल, रामलाल ध्रुव, प्रभुलाल साहू, रूपू साहू, अशोक निषाद, बीना निषाद, मोहन धीवर सहित ग्रामीणजन शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news