महासमुन्द

बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से
08-Dec-2021 5:51 PM
बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से

महासमुंद, 8 दिसंबर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर प्रयोगिक परीक्षा की समय सारणी मंगलवार को घोषित कर दी। दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से 31 जनवरी तक आयोजित होगी। इस अवधि में स्कूल अपनी सुविधानुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा करा सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए स्कूलों को अलग से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने आदेश जारी किया है। सभी शालाओं में 10 से 31 जनवरी तक प्रयोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी। सभी के नंबर्स की ऑनलाइन एंट्री भी शिक्षक करेंगे। उन्होंने बताया कि माशिमं से मिले निर्देश के बाद जिला स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिले के सभी स्कूलों में निर्धारित तिथियों में ही प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। स्कूलों को इस अवधि में प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन कर अंक माशिमं को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त अवधि में स्कूल अपनी सुविधानुसार परीक्षाएं ले सकेंगे। इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण के लिए तय की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news