धमतरी

सिहावा विधायक ने 3 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
08-Dec-2021 6:01 PM
सिहावा विधायक ने 3 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 दिसंबर।
  सिहावा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 40 के एल पानी टंकी एवं पाइपलाइन नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य का भूमि पूजन उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ .लक्ष्मी धु्रव ने ग्राम पंचायत मल्हारी में 67. 41 लाख, कल्लेमेटा में लगत राशि 56 .70 लाख, बिलभदर में 61.99 लाख, दलदली में 53 .92 लाख, परसा पानी में 79.75 लाख की लागत का पानी टंकी एंव पाइप लाइन का निर्माण कार्य के भूमि पूजन किया।

शासन की महती योजना गांव-गांव पानी घर-घर पानी पहुंचाने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 832 लाख स्वीकृत हुआ है। इस योजना के तहत सिहावा विधानसभा क्षेत्र के बहुतायत ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है।

निश्चिंत ही इस योजना से ग्रामीणों को लाभ होगा। अब माताओं को गर्मी के दिन में पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। नल जल कनेक्सन से हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे सभी लोगो को शुद्ध पेजल मिलेगा गांव में बीमारी की दरों में कमी आएगी ये सब बात विधायक मोहोदय ने अपने उद्बोधन में कही साथ ही ग्राम पंचायत गणमान्य नागरिक जिला एवं ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ।
ग्राम वासियों में क्षेत्र के विधायक की कार्यप्रणाली को देखते हुए धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया गया।

उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कमलेश मिश्रा, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत लाल नाग, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान, युवा कांग्रेस के सोनू चौहान ,महेन्द्र पाण्डेय, भूपेंद्र ठाकुर वर्मा, जनपद सदस्य मल्लहरी ईस्वर पटेल, जनपद सदस्य उत्तम नेताम, सरपंच प्रदीप कुंजाम, अरविंद नेताम, ब्लॉक महामंत्री रेणुका धु्रव, जनपद सदस्य, सरपंच गिरिधर मरकाम, पुष्पा मरकाम, सरपंच एवं पीएचई विभाग के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सभी ग्रामों के ग्राम पटेल एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक माताएं एवं युवा साथी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news