धमतरी

मांगों को ले सहायक शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन 11 से
08-Dec-2021 6:03 PM
मांगों को ले सहायक शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन 11 से

नगरी, 8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक शाखा नगरी के समस्त सहायक शिक्षकों की अति आवश्यक बैठक डाइट नगरी में रखा गया। जिसमें संघ के 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर करने हेतु 11 एवं 12 दिसंबर  को ब्लॉक मुख्यालय नगरी में एवं 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव व मांग पूरा ना होने पर 14 दिसंबर को राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं हड़ताल के लिए सभी सहमत हुए।

मीडिया प्रभारी गजानंद सोन ने बताया कि विगत 5 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार ब्लॉक शाखा नगरी में भी बैठक आहूत कर समस्त संकुल अध्यक्षों से विचार विमर्श किया गया। उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र साहू ने प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय से सभी को अवगत कराया।

संगठन मंत्री राजेंद्र टांडेश द्वारा प्रांतीय गतिविधियों के आधार पर शामिल होने हेतु सभी सहायक शिक्षक साथियों से अपील किया गया। एस.बी.मिर्जा अध्यक्ष द्वारा वेतन विसंगति को दूर कराने हेतु आंदोलन में पूर्ण रूप से भाग लेने हेतु अपील किया गया। सचिव भागवत साहू , राजेंद्र वर्मा, हरीश निर्मलकर एवं शशिकांत बैरागी द्वारा आंदोलन संबंधी रणनीति पर चर्चा किया गया। अनिल कुमार साहू अंकेक्षक चंपेश्वर साहू कोषाध्यक्ष के द्वारा संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया। ममता प्रजापति अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कुमुदनी नेताम एवं कविता साहू द्वारा भी महिला शिक्षिकाओं को आंदोलन में पूर्ण रूप से शामिल होने हेतु अपील किया गया।

इस बैठक में आंदोलन समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शशिकांत बैरागी को अध्यक्ष एवं ममता प्रजापति को उपाध्यक्ष, छनीता साहू को सचिव,सह सचिव योगेश्वरी धु्रव को सहयोगी के रूप में मनोनीत किया गया। आंदोलन को सफल बनाने के लिए बसंत साहू, राजेंद्र वर्मा, गोविंद साहू, टीकाराम कुंजाम, टिकेश्वर साहू अंकेक्षक को विशेष जिम्मेदारी सौंपा गया। इस बैठक में एन.के धु्रव यूरेश झारिया, रोहित देवांगन, देवी राम निषाद, मुकेश विश्व, ओंकार सिन्हा, रूपेश कुमार सिन्हा, वीर सिंह बंजारे, विजय साहू, टार्जन साहू, चाणक्य साहू, दिनेश कुमार भंसारे, नरेंद्र धु्रव, पवन देवांगन, सांग सर एवं सुरेंद्र प्रजापति प्रांतीय संगठन मंत्री उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news