सरगुजा

कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी-ढेबर
08-Dec-2021 7:19 PM
कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी-ढेबर

   युवाओं को राजनीति में सामने आने का आह्वान   

युवा सम्मेलन में एजाज-जितेंद्र का भव्य स्वागत, निकाली बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 दिसंबर।
युवा सम्मेलन का आयोजन अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में किया गया, जिसमें रायपुर के  महापौर एजाज ढेबर एवं युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार उपस्थित रहे।

 सर्वप्रथम सुबह रेलवे स्टेशन में अतिथियों का दानिश रफीक के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया, जहां सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने गर्मजोशी के साथ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार का भव्य स्वागत किया। विशाल बाइक रैली के आयोजन के साथ-साथ भव्य रैली अंबिकापुर के गांधी चौक से घड़ी चौक होते हुए राजमोहिनी भवन के लिए रवाना हुई।

रैली में सैकड़ों की तादात में युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बाइक रैली में ही रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार मोटरसाइकिल में रैली के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां सरगुजा की संस्कृति के अनुरूप उनका स्वागत और वंदन किया गया।

स्वागत में पारंपरिक नृत्य एवं संस्कृति के साथ युवाओं ने उन्हें मंच तक पहुंचाया। कार्यक्रम की शुरुआत में राजीव जी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित करने के साथ छत्तीसगढिय़ा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में कई युवाओं ने अपनी बातों को दोनों अतिथियों के सामने रखा। दानिश रफीक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के साथ जुडऩे से युवाओं में एक नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, हम सरगुजा संभाग के तमाम जिलों में युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे साथ ही साथ भूपेश बघेल जी की सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना और उसका लाभ पहुंचाना हमारा पहला उद्देश्य होगा। कांग्रेस प्रवेश के बाद युवाओं की एक बड़ी फौज कांग्रेस पार्टी से जुडऩे को तैयार हुई है, जिसका श्रेय भूपेश बघेल जी को जाता है।

युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने बताया कि राज्य सरकार ने कई योजनाओं को छत्तीसगढ़ के लोगों को दिया है जिसका लाभ अगर किसी को नहीं पहुंच रहा तो आज कार्यक्रम में उपस्थित युवा उन योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की गरीब जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।

जितेंद्र ने युवाओं को राजनीति में सामने आने का आह्वान किया है और कहा कि युवा आयोग के द्वारा व्यापक स्तर पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए कई योजनाएं और भी लागू की जाएंगी और उन्हें क्रियान्वित करते हुए युवाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जिस बड़े पैमाने में सरगुजा में युवाओं के द्वारा कांग्रेस के ऊपर भरोसा और आस्था दिखाई जा रही है, उसे भूपेश बघेल जी की सरकार सम्मान देती है। कार्यकर्ता ही कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है। आप सभी युवा कार्यकर्ता हैं। आपका काम कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना है, साथ ही साथ नए युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोडऩा है।

कार्यक्रम में मंच का संचालन देवेश प्रताप सिंह के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य राजेश जायसवाल के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर से सुनील कुकरेजा, टिंकू मेमन, आदिल, अमन, विजय सोनी, संजय गोयल, अमजद खान अभिषेक सिंह, नीरज सिंह, संजीत यादव, विकास सिंह, इमाम हसन, अभिषेक श्रीवास्तव, संजीव सेठी, तैयब अंसारी, बृजेश यादव, दीपक, आमिर, सोहेल, आशीष,गीता सिंह, निशांत शुक्ला, संगीता, नेहा, कुंदन विश्वकर्मा, रुपेश यादव, असर खान, रमेश सिद्दीकी, अकरम, विक्की, रोहित, अनूप लाकड़ा, जय सिंह, रमेश सिद्दीकी एवं सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news