सरगुजा

कोरोना काल में सेवा देने वाले अस्थाई स्वा. कर्मियों को भर्ती के दौरान मिलेगा बोनस अंक- सिंहदेव
08-Dec-2021 7:28 PM
कोरोना काल में सेवा देने वाले अस्थाई स्वा. कर्मियों को भर्ती के दौरान मिलेगा बोनस अंक- सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 दिसंबर।
राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना काल में लगातार छह माह सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के पदों में भर्ती के दौरान दस बोनस अंक का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।

लगातार इस दौरान कार्य करने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मी विभाग में हो रहे भर्ती में सीधे लेने की मांग तथा बोनस अंक की मांग कर रहे थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से भी उन्होंने मुलाकात की थी, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा था कि विभाग में सीधी नियुक्ति तो नहीं लेकिन भर्ती के दौरान आपको कोरोना के दौरान कार्य का लाभ दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन एवं पहल पर आखिरकार विभाग ने बोनस अंक के प्रावधान हेतु पत्र जारी किया है, जिसका लाभ कोरोना काल के दौरान 6 माह तक कार्य करने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा। जिसके लिए बोनस अंक का प्रावधान रहेगा।

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान राज्य के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं छह माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के पदों पर चयन के दौरान दस बोनस अंकों का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे इन अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news