गरियाबंद

शिक्षक की मांग को ले 5 किमी रैली निकाल सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे बीईओ कार्यालय
09-Dec-2021 10:22 AM
शिक्षक की मांग को ले 5 किमी रैली निकाल सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे बीईओ कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 8 दिसंबर। कल ग्राम पंचायत जिडार के शासकीय पूर्व माध्यम शाला एवं प्राथमिक शाला चलकीपारा में शिक्षक की मांग लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने 5 किमी पदयात्रा रैली निकालकर नारेबाजी करते बीईओ कार्यालय मैनपुर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की तथा शिक्षक व्यवस्था करने की मांग करते रहे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर आर सिंग द्वारा आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें मांगपत्र सौंपकर वापस लौटे।

ग्राम पंचायत जिड़ार एवं चलकीपारा के ग्रामीणो ने मैनपुर पहुंचकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से पूर्व शासकीय माध्यमिक शाला जिडार में विज्ञान एवं गणित के शिक्षक की तत्काल व्यवस्था करने के साथ प्राथमिक शाला चलकीपारा में दो शिक्षक की मांग को लेकर आवेदन मांगपत्र सौपा है।

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष कैलाश सिन्हा, प्रतापसिंग मरकाम, पयमलाल नेताम, परमेश्वर मरकाम, गोपाल राम, गुंजेश कपील, ओमबाई नागेश, टिकेश्वर नेताम, सविता यादव, आसमोतिन मरकाम, भगवती कोमर्रा, तेजराय नेगी, हरिलाल नागेश, खामेश्वर नेताम, विसेश्वर, सोहन सोनवानी, रामेश्वर नेताम, तुलाराम सोमवानी, हीरालाल नागेश, नाथुराम, युवराज नेताम, रामचंद्र सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news