दुर्ग

भिलाई-रिसाली सहित सभी निकायों में होगी कांग्रेस की बंपर जीत
09-Dec-2021 4:39 PM
भिलाई-रिसाली सहित सभी निकायों में होगी कांग्रेस की बंपर जीत

चुनावी रणनीति बनाने विधायक वोरा ने ली मैराथन बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर।
प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू होने के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने भी कमर कस ली है। दिल्ली प्रवास पर जाने के पूर्व उन्होंने बयान जारी कर प्रदेश के सभी निगम, पालिका एवं जनपदों में कांग्रेस की जीत का दावा किया।

इस आशय से उन्होंने बुधवार को भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एवं अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की उसके बाद अपने निवास में दुर्ग शहरी क्षेत्र के जिला अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, युंका अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, सभी 60 पार्षदों एवं पांचों ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक की एवं कांग्रेस की प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा कर चुनाव प्रचार करने का निर्देश दिया।

श्री वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक विकास ठप पड़ा हुआ था लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने के बाद अधोसंरचना के साथ ही मजदूर, किसान, महिलाओं, युवाओं सहित सर्व समाज एवं सर्वहारा वर्ग का आर्थिक विकास हो रहा है। आने वाले चुनावों में जनता का आशीर्वाद निश्चित रूप से भुपेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को प्राप्त होगा एवं सभी निकायों में कांग्रेस पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करेगी। चुनाव प्रचार में प्रत्याशी से ज्यादा महत्वपूर्ण कार्यकर्ता होता है और सभी को कांग्रेस का कार्यकर्ता होने का फर्ज निभाते हुए जमीनी स्तर पर हर एक प्रत्याशी की जीत के लिए काम करना है।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल, कन्या ढीमर, शंकर ठाकुर, आयुष शर्मा, राजेश शर्मा, कृष्णा देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news