दन्तेवाड़ा

गरीबी उन्मूलन और विकास कार्य में सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें- लखेश्वर
09-Dec-2021 4:50 PM
गरीबी उन्मूलन और विकास कार्य में सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें- लखेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल  के द्वारा दंतेवाड़ा जिले के गरीबी उन्मूलन हेतु किये जा रहे विभागीय प्रयासों एवं कार्ययोजना की समीक्षा दंतेवाड़ा मुख्यालय के ग्रंथालय के सभाकक्ष किया गया। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के माध्यम गरीबी उत्थान के कार्य मैदान में नहीं दिखाई देता है। विभाग को लोगों को शासकीय योजना से जोडक़र कार्य करके दिखाना है ताकि अन्य लोग प्रेरित हो।विकास कार्यों के माध्यम से आम नागरिक के बीच अधिकारियों का परिचय लम्बे समय तक किया जाता है । उन्होंने गऱीबी उन्मूलन और विकास कार्य में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर विधायक देवती कर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, कलेक्टर  दीपक सोनी  सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने कहा कि दंतेवाड़ा के विकास के लिए और पूना माडाकाल दंतेवाड़ा (गऱीबी उन्मूलन) हेतु शासन  और बस्तर विकास प्राधिकरण मद से राशि उपलब्ध करवाई गई है । विभागों द्वारा तैयार कार्ययोजना का मैदानी स्तर पर कार्य कर लोगों को शासकीय योजनाओं और रोजगार से जोडक़र उनकी आय में वृद्धि करना है। साथ ही सामाजिक बुराइयों को भी सब मिलकर दूर करना है।

कलेक्टर  दीपक सोनी ने पूना माडाकाल दंतेवाड़ा के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्वे के आधार पर लगभग 65 हजार गऱीबी रेखा के नीचे है। जिले में सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर 39 हजार लोंगों गऱीबी रेखा से बाहर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रतिवर्ष 09 हजार  लोगों को लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने शासकीय योजनाओं से गऱीबी रेखा के लोगों को जोडक़र प्रतिमाह 10 हजार रुपए आर्थिक लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

अध्यक्ष श्री बघेल ने दंतेवाड़ा में वन क्षेत्र अधिक होने पर वन विभाग के अधिकारी को प्राकृतिक पत्तों की उपलब्धता अधिक होने पर पत्तल निर्माण के कार्यों में महिला समूह को जोडक़र रोजगार के अवसर उपलब्ध करने और मार्केट लिंकिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तूलिका कर्मा  ने कहा कि विकास कार्य को विकसित विकासखण्ड के समान अन्य विकासखण्डों में किया जाना है। इसके प्रयास सभी लोग मिलकर करना है।

इसके अलावा समीक्षा बैठक में जिला दंतेवाड़ा में बीपीएल परिवारो के संबंध में जानकारी एकत्र करने के संबंध में की गयी कार्यवाही पर चर्चा,प्रत्येक परिवार के लिए स्थायी आयवृद्धि के लिए चयनित आर्थिक गतिविधि का चयन, महिला स्व सहायता समूहों का गठन एवं प्रशिक्षण तथा आर्थिक गतिविधि से जोड़े गये समूहों के संबंध में चर्चा, बाड़ीयों में सब्जी उगाने-उद्यानिकी फसलों के कृषि कार्यों को बढ़ावा देने की कार्ययोजना पर चर्चा ,वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा धारकों के लिए विशेष कार्य योजना,लघु सिंचाई/सुरक्षा सिंचाई के लिए किए कार्य,कृषि उपकरणों का वितरण की कार्ययोजना,प्रसंस्करण इकाई की स्थापना (वनोपज, कृषि ऊपज, उद्यानिकी ऊपज आधारित कर, कुटीर उद्योग व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना सामूहिक तार फेंसिग कर सामूहिक खेती (आधुनिक तकनीकी पर आधारित)हेतु कार्य योजना, आदिवासी संस्कृति से संबंधित अभिलेखीकरण की प्रगति पर चर्चा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news