रायगढ़

बाईक से गांजा तस्करी, एक बंदी
09-Dec-2021 5:11 PM
बाईक से गांजा तस्करी, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 दिसंबर।
बाईक से गांजा की तस्करी कर रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। जिससे 10 किलो गांजा बरामद किया गया है।

ओडिशा से गांजा के अवैध परिवहन को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा बार्डर पर अपने मुखबिर सक्रिय कर चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को तगड़ी की गई है। इसी क्रम में 7 दिसंबर की सुबह थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम एक व्यक्ति काला रंग के एच.एफ. डिलक्स बिना नंबर के मोटर सायकल के पीछे में सेव कार्टुन को बांध कर ओडिशा की ओर से गांजा लेकर आ रहा है। थान प्रभारी द्वारा तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर तस्कर के भाग जाने के आंशका पर स्टाफ लेकर कंचनपुर बेरियर रवाना हुये जहां तैनात स्टाफ के साथ नाकेबंदी कर संदेही के आने का इंतजार किया। दोपहर करीब 3 बजे बिना नंबर एचएफ डिलक्स मोटर सायकल के पीछे में सेव कार्टून को बांध कर एक व्यक्ति आता दिखा जिसे सुरक्षापूर्वक रोककर स्टाफ द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम राजेंद्र मालाकार (21)बुलाकी थाना पुसौर हाल मुकाम धनगांव थाना पुसौर जिला रायगढ़ का होना बताया।

राजेन्द्र मालाकार द्वारा मोटर सायकल के पीछे कार्टुन में मादक पदार्थ गांजा होना एवं बिक्री हेतु ओडिशा तरफ से लाना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर कार्टून अंदर 10 पैकेट गांजा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो ग्राम कुल वजन 10 किलो कीमती 50 हजार रूपये पाया गया। आरोपी राजेन्द्र मालाकार द्वारा अवैध रूप से गांजा की तस्करी पाए जाने पर 10 किलो गांजा व परिवहन में प्रयुक्त सोल्ड मोटर सायकल कीमती 30 हजार रूपये की जप्ती कर आरोपी पर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
-------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news