दुर्ग

ओपी चौधरी के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस में है गांधी परिवार के तलवे चाटने की संस्कृति
09-Dec-2021 5:23 PM
ओपी चौधरी के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस में है गांधी परिवार के तलवे चाटने की संस्कृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भिलाई में पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये भाषाई संस्कार कांग्रेस में ही होते हैं, जिसमें परिवारवाद, चापलूसी और गांधी परिवार के तलवे चाटने की संस्कृति है।

भारतीय जनता पार्टी में पूरा संगठन 365 दिन 12 महीने कार्य करते हैं। भारतीय जनता पार्टी कुर्सी मात्र के लोभ से संचालित होने वाली राजनीतिक नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण को समर्पित पार्टी है। कांग्रेस इस बात को समझ नहीं सकती है।

गौरतलब हो कि आईएएस अधिकारी से नेता बने भाजपा युवा मोर्चा के सह प्रभारी ओपी चौधरी ने यह बयान भिलाई के एक निजी होटल में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के कार्यक्रम में दिए।

विदित हो कि पहले संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा को विपक्ष की भूमिका में दिखना होगा, ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें पार्टी हाईकमान से हंटर पड़ेगा।

इस बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा अपना कार्य कर रही है। संगठन के सभी लोग अपना काम कर रहे हैं। भिलाई, रिसाली, चरौदा, जामुल सहित प्रदेश में जहां भी निकाय चुनाव होना है, वहां भाजपा सक्रिय रूप से काम कर रही है। भाजपा कांग्रेस के तीन साल के कार्यकाल को जनता के बीच बेनकाब करेगी। कांग्रेस ने जिस तरह से तीन साल में अताताई ढंग से काम किया है, वह खुद जनता के बीच बेनकाब हो रही है क्योंकि कांग्रेस ने लोगों के सामने सिर्फ वादाखिलाफी करने का काम किया है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं। कांग्रेस ने जनता से प्रॉपर्टी टैक्स घटाने का वादा किया था लेकिन उल्टा उसे बढ़ाने का काम किया गया है। इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर भाजपा लोगों के बीच जाएगी और उसे बेनकाब करेगी।

कल भिलाई में प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने एक निजी होटल में पहुंचकर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ चुनाव पर मंथन किया। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।
पुरंदेश्वरी ने इन नेताओं से निकाय चुनाव को लेकर तैयार की गई रणनीति को लेकर सवाल पूछा और उनसे बिंदुवार चर्चा की। उन्होंने कहा जो रणनीति तैयार की गई है, उसी के मुताबिक कार्य करना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news