गरियाबंद

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी-चन्दूलाल
09-Dec-2021 5:38 PM
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी-चन्दूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 दिसंबर।
नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान चलाने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर की पहल पर रेस्ट हाउस राजिम में नगर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, स्वयंसेवी संस्था एवं युवाओं की आवश्यक बैठक रखी गई।

बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है और हम सब मिलजुल कर कार्य योजना बनाकर शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते हैं। सफाई अभियान सतत प्रक्रिया है। उसे निरंतर स्थानीय निकाय एवं नागरिकों के सहयोग से किया जाना चाहिए।

पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज तीर्थ नगरी राजिम को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर सम्मान किया गया है। हम सब के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है और हम सब मिलकर त्रिवेणी संगम महानदी की साफ-सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक बने। नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए जिससे निरूसंदेह हमारा नगर स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा। साफ  सफाई अभियान में हम सब मिलजुल कर अपना-अपना विशेष योगदान दें।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीतेंद्र सोनकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर, गणमान्य नागरिक ताराचंद मेघवानी, गणेश गुप्ता, लाला साहू, गिरीश राजानी, विक्रम मेघवानी, कमल सिन्हा ,मनीष दुबे, सुनील तिवारी, प्रहलाद गंधर्व, कालूराम, प्रवीण पुष्पाकर, राजेश सोनकर, रामकुमार साहू, मुन्ना सोनकर, कुलेश्वर साहू, रामानंद साहू, नरेंद्र तिवारी, लेखराम महोबिया, मोती लाल सोनकर, अरविंद यादव, ओम प्रकाश ऑडिल, पुष्पा गोस्वामी, अंजू नायक, पदमा दुबे, प्रीति पांडे, मंजूषा शर्मा, एसडीएम अविनाश भोई, सीएमओ चंदन मानकर, सब इंजीनियर ज्योति साहू आदिमौजूद थे। आभार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष रेखा सोनकर ने नगर वासियों से इस विशेष सफाई अभियान में सहयोग करने आग्रह किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news