दुर्ग

हर दुकानों में होगा वैक्सीनेशन
09-Dec-2021 5:56 PM
हर दुकानों में होगा वैक्सीनेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 दिसंबर।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने डाटा सेंटर में कोविड 19 के संबंध में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। टीकाकरण अभियान में अब और ज्यादा रप्तार लाने को कहा। आयुक्त ने कहा कि मार्केट क्षेत्रों के प्रत्येक दुकानों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दुकान संचालकों एवं उनके वर्करों को टीका लगाया जाएगा। जितना ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगेगी, कोरोना के नए मामले उतने ही कम देखने को मिलेगा।

निर्देश में कहा कि मार्केट क्षेत्र के दुकानों में यह भी समझाइश दी जाएगी कि दुकानों में जो भी मौजूद हैं, जिन्हें वैक्सीन का पहला एवं दूसरा टीका लगा हुआ हो, ताकि अन्य ग्राहक जो दुकान में आते जाते हैं उन्हें कोविड का खतरा न हो। इसके लिए बाजार विभाग के कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सहयोग करने निर्देशित किया गया। आयुक्त हरेश मंडावी ने वैक्सीन को लेकर कहा कि दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत वैक्सीन लगभग 90 प्रतिशत के आस पास पूरा कर लिया। बाकी लोगों का जो पहला और दूसरा नहीं हुआ है, उनको भी निरन्तर सर्च किया जा रहा है। शहर क्षेत्र अंतर्गत वैक्सीनशन केंद्र लगातर 8 से 10 केंद्रों में लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि डोर टू डोर वैक्सीनशन के लिए प्रोग्राम बनाया जा रहा है। यह कार्य लगातार चलेगा तथा इसका उद्देश्य शत प्रतिशत लोगों को टीका लगाना एवं कोविड 19 का रोकथाम करना है। इस दौरान सहायक अभियंता आर।के। जैन, जितेंद्र समैया, प्रकाशचंद थावनी, सीपीएम संजीव दुबे, पीआईयू शेखर वर्मा मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news