महासमुन्द

रेजा हमाल मजदूरों को इस साल काम नहीं मिला, विधायक से मिले
09-Dec-2021 6:11 PM
 रेजा हमाल मजदूरों को इस साल काम नहीं मिला, विधायक से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9 दिसंबर। धान संग्रहण केंद्र में पिछले कई सालों से काम करने वाले रेजा हमाल मजदूरों को इस साल वहां काम नहीं मिला हैं। जिस ठेकेदार को पहले काम मिलता था, इस साल उन्हें नहीं मिला। उसके बदले नए रजिस्टर्ड कंपनी को काम मिला है। इसकी वजह से इस साल उन्हें काम से निकाल दिया गया है। वर्तमान में जीविकोपार्जन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: हमाल रेजा सहकारी समिति के पदाधिकारी अपनी समस्या को विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर से उनके निवास पर मुलाकात कर रखी और उन्हें काम देने की मांग की।

इस दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त समिति वर्ष 2012 से रजिस्टर्ड है। समिति तुमाडबरी के धान संग्रहण केंद्र में लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करती रही है। इधर हाल ही में रजिस्टर्ड एक समिति को संग्रहण केंद्र में काम दिया जा रहा है। इससे उन्हें काम के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। उनकी समिति में 150 मजदूर कार्यरत हैं। काम के अभाव में जीविकोपार्जन की समस्या आ गई है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।

 इस दौरान विकास हमाल रेजा सहकारी समिति के अध्यक्ष नवल साहू, मनीराम, सुखनंदन आवड़े, राकेश चंद्राकर, रोशन यादव, रवि ध्रुव, पंचराम ध्रुव, तोरण यादव,ईश्वर यादव आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news