महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में भौतिकशास्त्र परिषद गठित
09-Dec-2021 6:15 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में भौतिकशास्त्र परिषद गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9 दिसंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद में प्राचार्य के दिशा निर्देशानुसार भौतिकशास्त्र विभाग में परिषद गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर के ललित चंद्राकर, उपाध्यक्ष एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर के खोजेन्द्र साहू, सचिव एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर से विद्या चंद्राकर, सहसचिव एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर प्रतिक्षा तिवारी को सर्वसहमति से मनोनित किया गया। इस आयोजन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. ई.पी. चेलक एवं विज्ञान संकाय अध्यक्ष करूणा दुबे उपस्थित थे। उन्होंने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस आयोजन में भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष मनीराम धीवर द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन एवं श्र्रव्यपूर्ण जीवन के बारे में बताते हुए उन्हे प्रेरित किया गया। इस आयोजन में एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर भौतिकशास्त्र में अध्ययनरत् छात्रा प्रीति कुशवाहा का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भौतिकशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता जामीन देवांगन, कु. डाकेश्वरी साहू गणित विभाग के अतिथि व्याख्याता, भौतिकशास्त्र विभाग के प्रयोगशाला तकनीशियन गोविन्द श्रीवास, प्रयोगशाला परिचारक हरिशचंद्र निषाद एवं ओमप्रकाश यादव उपस्थित थे। इसके उपरान्त सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में रूसा भवन के सामने गार्डन पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news