सरगुजा

अपहृत महिला को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी सगे भाई सहित 6 गिरफ्तार
09-Dec-2021 8:05 PM
अपहृत महिला को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी सगे भाई सहित 6 गिरफ्तार

जमीन व पैसे के विवाद को लेकर किया था अगवा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,9 दिसंबर।
महिला के अपहरण मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपियों को न सिर्फ ट्रेस किया, बल्कि अपहृत महिला को बरामद कर लिया है। इस मामले में जमीनी विवाद सामने आया है, जिसे लेकर उसके सगे भाई समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मझलीपीढ निवासी संगीता पति रमेश कोरवा (40 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 दिसंबर की दोपहर 3 बजे उसका लडक़ा राजा, बेटी सोनिया एवं उर्मिला अपने घर पर थे। उसी दौरान नकाबपोश दो महिला उनके घर उर्मिला जहां सो रही थी, वहीं घुस गई। उर्मिला ने अपनी मां को उठाया तो उसकी मां ने उन अज्ञात महिलाओं को पहचानने से इंकार कर दिया।

अज्ञात महिलाओं ने संगीता की मां उर्मिला को थोड़ा आगे चलकर कुछ बात करने को कहा। जैसे ही संगीता की मां थोड़े आगे तक गई, उसी दौरान वैन वहां पहुंची, जिसमें दो अन्य लोग सवार थे। संगीता की मां को जबरन गाड़ी में बैठाने लगे तो उर्मिला बचाओ बचाओ करके चलाने लगी। संगीता और सोनिया आवाज सुनकर जब मौके पर पहुंची तो अज्ञात लोग मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर उर्मिला को गाड़ी में बैठा कर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर लिया था।

 मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महा निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपहृता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस टीम तैयार कर अलग-अलग क्षेत्र में भेजा गया। अपहृता व आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर ग्राम सोहगा में अपहरण कर रखना पता चला। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर अपहृता उर्मिला को बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में जमीन का विवाद सामने आया है। आरोपियों में अपहृता महिला का सगा भाई भी शामिल है।

पुलिस ने सैलियुस लकड़ा (37) मानिक प्रकाशपुर, मुनेश्वर प्रसाद (36) सोहगा थाना दरिमा, सचिन एक्का (30) मानिक प्रकाशपुर, रमाईलो (30) मानिक प्रकाशपुर, सरोज भगत (30) मेण्ड्राखुर्द थाना गाधीनगर, विद्या मिंज (29) विशुनपुर अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news