दन्तेवाड़ा

आश्रम-छात्रावासों को बनायें स्मार्ट परिसर, कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
09-Dec-2021 9:45 PM
आश्रम-छात्रावासों को बनायें स्मार्ट परिसर, कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

दन्तेवाड़ा, 9 दिसम्बर। संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में बस्तर कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र ने तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

कमिश्नर ने कहा कि विकास कार्यों का योजना बना कर काम करें। जिससे जिले में गरीबी उन्मूलन के कार्य सफल हो पाए। उभरते गांवों को प्राथमिकता के साथ सभी समन्वय के साथ कार्य कर जिले के जनजातीय लोगों को लाभ दिलाएं। ऐसे क्षेत्र जहाँ नक्सली प्रभाव कम हो रहे हैं और ऐसे गांव जो आजीविका की मांग कर रहे है, उनको प्राथमिकता देंं। उन्हें सामूहिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। चैनलिंकिंग तार फेसिंग, सौर सुजला योजना की कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें। आने वाले समय में जिन उत्पादों के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित करनी है उसकी फसल लगाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करें।

कमिश्नर ने आश्रम छात्रावासों की व्यवस्थाओं को मई माह के पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आश्रम छात्रवासों में ग्राउंड बनाने, किचन गार्डन बनाने के साथ साथ आश्रम छात्रवासों को स्मार्ट परिसर बनाने कहा।

अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए समन्वय रूप सभी विभाग के अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर विकास लाएं। बैठक में दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले के आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news