दन्तेवाड़ा

पूना माड़ाकाल से लें रोजगार-कलेक्टर
09-Dec-2021 9:53 PM
पूना माड़ाकाल से लें रोजगार-कलेक्टर

वन काष्ठागार में शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 दिसंबर।
कलेक्टर दीपक सोनी गुरुवार को वन काष्ठागार आयोजित शिविर में शामिल हुए। उन्होंने प्रबंधकों से पंजीकृत किसानों के बारे में जानकारी ली। दंतेवाड़ा विकासखण्ड के 38 पंचायतों में पंजीकृत किसानों से संपर्क कर इच्छुक किसानों से खरीदी के बारे में जानकारी एकत्रित करने को कहा।

शिविर में आये हुए किसानों को अवगत कराया गया कि राज्य शासन द्वारा कोदो, कुटकी की 30 रुपये तथा रागी की 33.77 रुपए प्रति किलोग्राम समर्थन मूल्य पर वन प्रबंधन समिति द्वारा खरीदी की जा रही है। इसी तरह मक्का के लिए 1870 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि हर 3 पंचायतों पर एक समिति का गठन किया जा रहा है। जिनके माध्यम से किसान कोदो, कुटकी एवं रागी की बिक्री कर पाएंगे।

कलेक्टर ने कहा कि मक्का, कोदो, कुटकी एवं रागी की खरीदी में बेहतर कार्य करने वाले जिले के टॉप 10 पंचायतों को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दें।
 
किसानों को बताया कि हर विकासखण्ड स्तर पर पूना माड़ाकाल सेल का गठन किया गया है, जिसमें लोग आवेदन कर रोजगार, एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं और उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में समुचित सुविधा उपलब्ध हो तथा जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध मिल सके। जिससे दंतेवाड़ा पूना माड़ाकाल का सपना साकार हो पाएगा। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा और अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news