सुकमा

कोंटा नगर पंचायत में कवासी के बेटे ने संभाली कांग्रेस की कमान
10-Dec-2021 5:51 PM
कोंटा नगर पंचायत में कवासी के बेटे ने संभाली कांग्रेस की कमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 10 दिसंबर।
नपा कोंटा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी बिगुल बजा दी है। सभी प्रत्याशी अपने अपने वार्डों में दम कम लगा रहे हैं। एक दिवसीय दौरे पर कोंटा पहुंच कर जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी व नपा अध्यक्ष सुकमा राजू साहू ने नपा कोंटा के समस्त वार्डों में कार्यकर्ताओं से मिल कर जोश भरा एव प्रत्येक वार्डों में वार्ड वासियों से जनसंपर्क किया ।

जनता विकास को चुनेगी- हरीश
कोंटा पहुंचे हरीश कवासी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कोंटा विधानसभा की जनता हमेशा भाजपा को नकारती है, इस नपा चुनाव में भी नकारेगी, हम सीधे मतदाता के बीच विकास को लेकर जाएंगे पिछले दो-ढाई वर्षों में कोंटा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हुए विकास में कोई कमी आने नहीं दी हैं, कुछ लोग मतदाताओं से हास्यास्पद वादे कर रहे हैं कि चुनाव जीतेंगे तो सभी बेरोजगारों को नौकरी देंगे व दो हजार रुपये का पेंशन देंगे, इस तरह झूठ बोलकर मतदातओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। मतदाता समझदार हैं, इनके बातों में नहीं आएंगे। 15 वार्डों में कांग्रेस अपना परचम लहरायेगी।

कोई धन बल से चुनाव जीतना चाहता है तो कोई व्यवहार से
जैसे जैसे चुनाव की तिथि निकट आती नजर आ रही हैं तो वैसे-वैसे नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, घर बना कर देने की वादा नौकरी पर लगाने की वादा करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। कोई व्यवहार से भी दिल जीतने का प्रयास कर रहे हैं।

सलवा जुडूम को हराये थे, अब जुडूम नेता को हराएंगे - हरीश

वार्ड क्रमांक 13 उस दिन हाई प्रोफाइल सीट बना, जब कांग्रेस से कद्दावर नेता व पूर्व नपा उपाध्यक्ष जाकीर हुसैन व भाजपा से पूर्व सलवाजुड़ुम नेता पी. विजय नायुडु एक ही मैदान में आमने सामने हैं । दोनों दलों की प्रतिष्ठा इस वार्ड में दांव पर लगी हैं।

जन सम्पर्क के पश्चात मीडिया से चर्चा में जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि लोगों के जहन में आज भी वो दिन याद हैं, जुडूम के नाम पर इस प्रत्याशी ने जो आतंक मचाया था, इसका जवाब लोग कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताकर देंगे। हरीश ने आगे कहा कि हमने सलवा जुडूम को हराया अब जुडूम नेता को हराएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news