कोरबा

नशे में हंगामा करने वाली पुलिस, कोरबा में हवलदार निलंबित
11-Dec-2021 7:01 PM
नशे में हंगामा करने वाली पुलिस, कोरबा में हवलदार निलंबित

   बिलासपुर में सिपाही पर हुई है कार्रवाई   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 11 दिसंबर।
कटघोरा थाने की जटगा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक सत्यनारायण कंवर को एक कारोबारी के घर में नशे की हालत में घुसकर हंगामा करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कंवर ने कल शाम 7 बजे जायसवाल जनरल स्टोर पहुंचा, जहां जायसवाल परिवार का घर भी है। घर पहुंचकर वह नशे में उल्टी सीधी बातें करने लगा। वह कहने लगा कि यहां का साहब मैं ही हूं। नशे में प्रधान आरक्षक को देखकर जायसवाल परिवार ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। जायसवाल कहते दिखाई दे रहे हैं कि हवलदार ने दुकान में नशे की हालत में महिलाओं के साथ मारपीट की नीयत से हाथ पकड़ने की कोशिश की। वीडियो में उसके जायसवाल परिवार की महिलाओं के साथ हाथापाई की कोशिश दिख रही है। हवलदार कंवर किसी फेसबुक पोस्ट की बार-बार बात कर रहा था। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जायसवाल की ओर से किये गये किसी पोस्ट पर उसे नाराजगी थी। इसके बाद काफी देर तक वह सड़क पर भी हंगामा करता रहा। बहरहाल, पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कदाचरण पाते हुए हवलदार को निलंबित कर रक्षित केंद्र कोरबा में हाजिरी देने के लिये कहा है।

नशे में हंगामा, बिलासपुर में भी निलंबन
कल ही बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने एक आरक्षक रजनीश लहरे को निलंबित किया है। वह भी नशे की हालत में पुराना बस स्टैंड में एक बुजुर्ग से मारपीट की थी। वह नशे में अपनी वर्दी भी फाड़ डाली।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news