सूरजपुर

बैंक अफसर बनकर लाखों की ऑनलाइन ठगी
11-Dec-2021 8:04 PM
बैंक अफसर बनकर लाखों की ऑनलाइन ठगी

झारखंड से 3 बंदी, नगदी-कार व कट्टा बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,11 दिसंबर।
बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्रामीण के खाते से 18 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपियों को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से नगदी रकम, मोबाइल, कार-बाइक के साथ कट्टा भी जब्त किया है।

आरोपी बेहद शातिर ढंग से और ठगी की रकम को निकालने के लिए भी वे बैंकों में दूसरों के दस्तावेजों से फर्जी खाता खुलवाये थे और फिर एटीएम के माध्यम से रुपए आहरित करते थे। पुलिस की इस सफलता पर आईजी अजय कुमार यादव ने टीम के लिए 20,000 रुपए नगद इनाम की घोषणा भी की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि लटोरी निवासी विचित्र विश्वास के पास 13 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को अंबिकापुर इंडसइंड बैंक का अधिकारी बताया। अज्ञात व्यक्ति ने बिजली बिल भुगतान के लिए फोन पर लिंक भेजने के बाद उसके खाते से 17 लाख 98 हजार 495 रुपए पार कर दिए थे। इस मामले की शिकायत 13 अक्टूबर को पुलिस चौकी लटोरी में की गई थी।

ऑनलाइन ठगी के इस मामले को एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया था। एएसपी हरीश राठौर के नेतृत्व में टीम द्वारा रकम के ट्रांजैक्शन की जानकारी नई तकनीकी के माध्यम से निकाली। झारखंड के लोगों द्वारा वारदात को अंजाम देने की पुष्टि होने पर पुलिस टीम झारखंड के लिए रवाना हुई थी। पुलिस ने ग्राम गिरिडीह में घेराबंदी कर स्विफ्ट कार सहित आरोपी वसीम अंसारी,कुतुब उल अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी जसीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि 13 सितंबर को उसने बैंक अधिकारी बनकर विचित्र विश्वास को फोन किया और लिंक भेज कर ठगी कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी, असम, बिहार के लोगों की आईडी पास रखी है और उन फर्जी आईडी की मदद से वह बैंक में फर्जी खाता खुलवाया था और ठगी के रकम को ट्रांसफर कर लेता था। विभिन्न बैंक के खाते में आई राशि को निकालने के लिए कुतुबुल व साजिद अंसारी काम करते थे।

पुलिस ने बाद में साजिद अंसारी को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 101400 रुपए ठगी की रकम से खरीदी गई स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक जेएच 10 बीडी 0 706 अपाचे बाइक क्रमांक 15 बाई 6974 व 3 मोबाइल फोन 5 एटीएम कार्ड भविष्य में ठगी के लिए बनवाए गए और 14 एटीएम कार्ड के साथ ही जसीम की कार से एक कट्टा बरामद किया है।

पुलिस ने मामले में झारखंड के गिरिडीह अहिल्यापुर लखनपुर निवासी 26 वर्षीय वसीम अंसारी, देवघर मार्गो मुंडा पहाड़ी निवासी 27 वर्षीय साजिद अंसारी, अहिल्यापुर बाकी कला निवासी 26 वर्षीय कुतुब उल अंसारी को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, विशाल मिश्रा, आरक्षक अजय प्रताप राव, अखिलेश पांडे, मोहम्मद अकरम, नंदकिशोर राजवाड़े, महेंद्र प्रताप सिंह, ललन सिंह सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news