जान्जगीर-चाम्पा

जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय सक्ती सीमा में ही बनाने की गई बैठक
12-Dec-2021 5:09 PM
जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय सक्ती सीमा में ही बनाने की गई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 12 दिसंबर।
सीएम भूपेश बघेल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की गई थी। उसी दिन से सक्ती नगर सीमा में ही जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य सभी कार्यालयों को बनाने नागरिकों में कौतूहल देखा जा रहा है। इसी तारतम्य में हटरी धर्मशाला में जनप्रतिनिधियों अधिवक्ता पत्रकार व अन्य नागरिकों एवं समाजसेवियों की बैठक आमंत्रित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं समस्त शासकीय कार्यालय सक्ती सीमा में ही बनाया जाए।

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने जल संसाधन विभाग से लेकर वन विद्यालय तक के शासकीय जमीन के लिए अपनी सहमति दी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत से प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर उनसे जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय और समस्त कार्यालय सक्ती सीमा में ही बनाने के लिए आग्रह किया जाए जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई।

बैठक में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग से लेकर वन विद्यालय तक के शासकीय जमीन एवं आसपास के शासकीय जमीनों का उपयोग कर वहां समस्त कार्यालय बनाया जाए।  

इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सर्व ब्राह्मण समाज एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा बाबा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय रामचंद्र, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गर्ग, मधुसूदन शर्मा, सक्ती प्रेस क्लब के अध्यक्ष ईश्वर लोधी, शंकर अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री, जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका धनंजय नामदेव, अधिवक्ता राकेश रोशन महंत सहित अन्य शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news