बीजापुर

भोपालपटनम में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मंत्री लखमा ने मांगे वोट
13-Dec-2021 9:16 PM
भोपालपटनम में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मंत्री लखमा ने मांगे वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 दिसंबर।
प्रदेश के उद्योग, आबकारी व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सोमवार को भोपालपटनम पहुँच कर नुक्कड़ सभा की और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर वोट माँगा।

आगामी बीस दिसम्बर को नगर पंचायत भोपालपटनम और भैरमगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करने भोपालपटनम पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश की भूपेश सरकार हिन्दुस्तान की ऐसी पहली सरकार है, जो किसानों को धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रुपए दे रही है और प्रदेश के सभी किसानों का कज़ऱ् माफ़ किया है। पहली बार भूपेश सरकार ने तेंदूपत्ता के हितग्राहियों को चार हज़ार रुपए प्रति मानक बोरा देकर हिंदुस्तान में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सरकार ने सभी समाज, किसान, मज़दूर, छोटे व्यापारी, आदिवासी के साथ-साथ हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है। भोपालपटनम नगरवासियों को पीने के पानी के लिए सरकार ने इंद्रावती नदी से पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया है और इसके लिए प्रदेश सरकार ने चार करोड़ रुपए दिए है।

एक सवाल के जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि किसानों को प्रत्येक बारदाने पर गत वर्ष 18 रुपए दिए थे, लेकिन प्रदेश के मुखिया ने अब प्रत्येक बारदाने पर पच्चीस रुपए देने का निर्णय लिया है। अब किसानों को प्रत्येक बारदाने पर पच्चीस रुपए मिलेंगे।

भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और पूर्व विधायक महेश गागड़ा पर तंज कसते हुए कवासी लखमा ने कहा कि अब ये दोनों ‘पूर्व हो चुके हैं और पूर्व ही रहेंगे’। किसान हित में बार-बार माँगने पर भी मोदी सरकार राज्य सरकार को जानबूझकर बारदाने नहीं दे रही है, किसानों को बारदाना देने में मोदी सरकार, भाजपा और भाजपा के नेता पूरी तरह फैल हो चुके है।

प्रचार के दौरान बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और भोपालपटनम के मतदाता नुक्कड़ सभा में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news